सीतामढ़ी स्थित इंडो-नेपाल अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर में तैनात एसएसबी ने बड़ी कार्रवाई की है। अपनी नाबालिग साली को डांसर बनाने के बहाने नेपाल में बेचने जा रहे युवक को एसएसबी ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक की पहचान मोतिहारी निवासी विशाल के रूप में हुई है। भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी की 51वीं बटालियन के लालबन्दी कैंप के जवानों ने जांच के क्रम में शक के आधार पर नाबालिग लड़की को उसके जीजा के साथ पकड़ा।
जब लड़की से पूछताछ की गयी तब पूरे मामले से पर्दा हटा। एसएसबी ने दोनों जीजा-साली को सोनबरसा पुलिस के हवाले कर दिया है। सूचना मिलने के बाद चाइल्ड लाइन की टीम भी थाने पहुंच गयी और मामले की जांच शुरू की। जांच में पाया गया कि आरोपी विशाल लड़की को जागरण प्रोग्राम में डांस करवाने के लिए नेपाल ले जा रहा था।
नियमानुसार नाबालिग से काम कराना दंडनीय अपराध है। चाइल्ड लाइन की टीम ने नाबालिग लड़की के पिता से संपर्क किया। तब लड़की के पिता ने बताया कि मोतिहारी के बंजरिया थाने में उन्होंने अपनी बेटी के अपहरण का मामला दर्ज करा रखा है। बंजरिया थाना पुलिस नाबालिग लड़की समेत दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर बंजरिया थाना ले गई। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ