उसकी गिरफ्तारी लखनऊ के अंसल थाना क्षेत्र अंतर्गत सरयू इंक्लेव से की गई। पटना पुलिस उसे ट्रांजिट रिमांड पर लेकर मंगलवार को यहां पहुंची। सिटी एसपी राजेश कुमार के मुताबिक, पूछताछ में आरोपित ने बताया कि उन लोगों ने सोना बेच दिया है। पुलिस अब खरीदार का पता लगा रही है।
सीसीटीवी फुटेज से दो की हुई थी पहचान
पिछले साल तीन जून को हुई लूट के मामले में पुलिस ने घटनास्थल और आसपास लगे कैमरों के फुटेज से पंकज कुमार और रवि राय की पहचान की थी। पंकज यूपी के गोरखपुर जिले का रहने वाला बताया जा रहा है।
तकनीकी साक्ष्य के आधार पर पुलिस ने उनके विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट लिया। इसके बाद उत्तर प्रदेश पुलिस के सहयोग से उसके स्थायी पते पर इश्तेहार चस्पा किया गया। बावजूद इसके दोनों ने आत्मसमर्पण नहीं किया।
वहां की पुलिस के सहयोग से पटना पुलिस को रवि के ठिकाने की जानकारी मिली। उस पर मऊ जिले के विभिन्न थानों में मारपीट और एससी-एसटी एक्ट के पांच, पश्चिम बंगाल में लूट के दो और गया जिले के वजीरगंज में लूट का एक मामला दर्ज है।