दरअसल, वर्षा को अपनी आवाज काक्लियर इम्प्लांट से दोबारा मिल गई है. मुख्यमंत्री बघेल ने एम्स रायपुर में वर्षा का इलाज करने के लिए निर्देश दिया था. ये पहला मौका था, जब वर्षा ने अपने माता-पिता की आवाज को सुना. मां-बाप को बुलाने की ताकत वापस पाने से वर्षा बहुत खुश है. इसी खुशी को जाहिर करने के लिए आज वर्षा अपने परिवार के साथ विधानसभा पहुंचा और उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार जताया. जब मुख्यमंत्री को वर्षा ने कका कहा तो उन्होंने भी उसे आशीर्वाद दिया.
: छत्तीसगढ़ में किसानों से खरीदा जाएगा प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान
वर्षा को मिलेगी स्पीच थेरेपी
वर्षा के परिवार ने पीएम को उन्हीं का पोट्रेट भेंट किया. साथ ही कहा कि वह जीवनभर इस एहसान को नहीं भूलेंगे. मुख्यमंत्री बघेल ने इस बात का आश्वासन भी दिया कि वर्षा को स्पीच थेरेपी दी जाएगी, ताकि वह नए शब्दों को सीख पाए और इसमें पूरी मदद की जाएगी. वर्षा की मां पिछले 8 सालों से इस बात को लेकर परेशान थीं कि उनकी बेटी कुछ सुन नहीं पाती है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कोरिया गए थे, जहां उन्होंने वर्षा के बारे में जाना और फिर उनके निर्देश पर वर्षा की कॉक्लियर इंप्लांट सर्जरी हुई. 8 साल की वर्षा बचपन से ही सुनने और बोलने में असमर्थ थी. इस वजह से उसे काफी परेशानियों से जूझना पड़ रहा था. वर्षा के परिवार ने उसका बहुत इलाज करवाया, लेकिन इसका कोई बड़ा फायदा नहीं मिला.
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ