Viral Video: हिरण को भूख लगी तो सांप को ही खा गया, वीडियो देख नहीं होगा यकीन, देखिए वीडियो।

Digital media News
By -
0

Viral Video: हिरण को भूख लगी तो सांप को ही खा गया, वीडियो देख नहीं होगा यकीन, देखिए वीडियो।

हिरण आमतौर पर घास और छोटे पौधे, फल-फूल और मेवे खाना पसंद करते हैं. उन्‍हें पूर्णतया शाकाहारी माना जाता है. लेकिन एक वीडियो ट्विटर पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी दंग रह जाएंगे. शाकाहारी माना जाने वाले हिरण को जब भूख लगी तो वह सांप को ही कच्‍चा चबा गया. सोशल मीडिया यूजर्स यह देखकर हैरान हैं. उन्‍हें अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा है, क्‍योंकि हिरण को उन्‍होंने कभी इस रूप में देखा ही नहीं.

भारतीय वन सेवा के अध‍िकारी सुशांत नंदा (IFS Susanta Nanda)ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक हिरण घास-फूस की तरह सांप को निगलते हुए देखा जा सकता है. सुशांत नंदा ने वीडियो के साथ कैप्‍शन में लिखा, कैमरे प्रकृति को बेहतर ढंग से समझने में हमारी मदद कर रहे हैं. जी हां, शाकाहारी जानवर कई बार सांपों को खा जाते हैं. 21 सेकेंड के इस वीडियो में हिरण तकरीबन 5 फुट लंबा सांप काफी आसानी से चबाता नजर आ रहा है. जंगली जानवरों में हिरण को हाथी और जेब्रा के साथ रखा जाता है, जो आमतौर पर पेड़-पौधों पर ही निर्भर रहते हैं. लेकिन अगर मौका मिल जाए तो हिरण मांस भी खा जाते हैं.

साइंटिफ‍िक रिसर्च से भी पुष्टि

साइंटिफ‍िक रिसर्च और कई कैमरों में दर्ज वीडियो से इस बात की पुष्टि हुई है कि हिरण कभी-कभी छोटे पक्षियों को खा जाते हैं. पक्षियों के घोंसलों से अंडे खाते हुए उन्‍हें कई बार देखा गया है.हिरण मृत जानवरों के शवों को खाने के लिए भी जाना जाता है, जैसे मृत मछली, जो मरने के बाद किनारों पर चली जाती हैं. यहां तक कि खरगोश, गिलहरी और मेंढक को भी वे खा सकते हैं. लेकिन पहली बार हिरण को इतना बड़ा सांप निगलते हुए देखा जा सकता है. वैज्ञानिकों के मुताबिक, हिरण का पाचन तंत्र मांस में मिलने वाले प्रोटीन को पचाने के लिए पर्याप्‍त नहीं होता, इसल‍िए हिरण बचते हैं. वे श‍िकार करना भी पसंद नहीं करते.

ऐसा तो कभी नहीं देखा…

यह वीडियो देखते ही देखते कई प्‍लेटफार्म पर वायरल हो गया. चंद घंटे पहले ही इसे शेयर किया गया था और अब तक लाखों बार इसे देखा जा चुका है. यूजर्स हिरण को मांस खाता देख हैरान हैं, क्‍योंकि उन्‍होंने कभी हिरण को मांस खाते हुए नहीं देखा. एक यूजर ने लिखा, हिरण को सांप खाने के लिए नहीं जाना जाता, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि ऐसा कभी नहीं होता. अगर हिरन को काफी भूख लगी है तो वह सांप को खा सकता है. हिरण आमतौर पर पौधों को खाना पसंद करते हैं लेकिन यदि जरूरी लगे तो अन्य चीजें भी खाएंगे.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)