Viral Video: रूसी नागरिक को मारने वाले 'शार्क' को लोगों ने डंडे से पीट-पीटकर मार डाला, देखें वीडियो
Egypt Tiger Shark Killed Viral Video: कुछ दिनों में पहले मिस्त्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई थी, जिसमें एक टाइगर शार्क ने समंदर में तैरने गए रूसी व्यक्ति पर हमला बोल दिया था. शार्क के हमले के कारण व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई थी. इस खौफनाक घटना का वीडिया भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. शख्स की मौत के बाद लोगों ने शार्क को पकड़ लिया था. अब खबर आ रही है कि लोगों ने डंडे से पीट-पीटकर इस शार्क की हत्या कर दी है. शार्क के साथ मारपीट का एक नया वीडियो इंटरनेट पर सर्कुलेट हो रहा है, जिसपर कुछ यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा है.वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि लोगों ने शार्क को बांध रखा है और उसे बेरहमी से डंडे से पीटा जा रहा है. शार्क दर्द से तड़प रहा है, लेकिन बंधे होने की वजह से वो बेबस है. जानकारी के मुताबिक, लोगों द्वारा डंडे से पीटे जाने की वजह से शार्क बुरी तरह से घायल हो गया था. लिहाजा उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है. कई यूजर्स ने शार्क पर हुए इस क्रूर हमले को गलत बताया है.
यूजर्स ने जताई नाराजगी
एक यूजर ने लिखा, 'व्यक्ति के साथ जो कुछ हुआ, वो मुझे अच्छा नहीं लगा. लेकिन शार्क के साथ जो किया गया है, उससे मुझे नफरत है.' जबकि दूसरे यूजर ने लिखा, 'यह शार्क का अपना पर्यावरण है. समंदर में या तो जाल लगाना चाहिए था या वहां तैरने के लिए जाना ही नहीं चाहिए था.' कई यूजर्स ने शार्क के साथ दिखाई गई क्रूरता की निंदा की है. जबकि कुछ ऐसे भी यूजर्स देखने को मिले, जिन्होंने शार्क के साथ की गई मारपीट को सही बताया और कहा कि बाहरी देशों से आने वाले पर्यटकों की हत्या होना अस्वीकार्य है.
The tiger shark that killed a tourist in Egypt was caught and killed. Locals weren’t happy about the shark attack. pic.twitter.com/nvHVhJH3O0
— AlAudhli العوذلي (@AAudhli) June 9, 2023
समंदर में तैरने गया था शख्स
मालूम हो कि 8 जून को हर्गहाडा शहर के रेड सी रिजॉर्ट में एक रूसी व्यक्ति समंदर में तैरने के लिए गया था. तभी उसपर एक टाइगर शार्क ने हमला बोल दिया था. शख्स ने शार्क के हमले से बचने की बहुत कोशिशें की थीं, लेकिन वो खुद को उसके चंगुल से नहीं छुड़ा सका. लिहाजा उसकी समंदर में ही मौत हो गई. इस घटना के बाद मिस्त्र में पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे थे.
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ