Viral Video: Cyclone Biparjoy का भयानक वीडियो आया सामने, कहीं उड़ा ले गया टिन, तो कहीं मचाई तबाही, VIDEO

Digital media News
By -
0

Viral Video: Cyclone Biparjoy का भयानक वीडियो आया सामने, कहीं उड़ा ले गया टिन, तो कहीं मचाई तबाही

VIDEO cyclone Biparjoy: चक्रवात बिपारजॉय का कई राज्यों में असर दिखने लगा है. सबसे ज्यादा खतर गुजरात को है. मौसम विभाग ने सौराष्ट्र और कच्छ के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. चक्रवात अभी अत्यंत गंभीर कैटगरी में है. इसे गुजरात के जखाऊ पोर्ट से गुजरना है. पाकिस्तान के कराची तटीय क्षेत्रों में भी इसका असर होगा. इस बीच सोशल मीडिया खौफनाक वीडियो फुटेज सामने आ रहे हैं.

प्रोफेशनल ड्रीमर नाम के एक ट्विटर यूजर ने 9 सेकेंड की वीडियो क्लिप शेयर की है. तेज हवा की वजह से घर के ऊपर रखा टिन शेड उड़ता हुआ आता दिख रहा है. इस शेड से बड़ा हादसा होते-होते टला. शख्स किसी तरह खुद को बचाने में कामयाब रहा.

हवा में उड़ी टिन शेड, बच गया शख्स


गुजरात के द्वारका में चल रही तेज हवाएं

सोशल मीडिया पर इस समय कई वीडियोज सामने आ रही हैं. इसमें लोकेशन का पता कर पाना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन वीडियो से हालात का अंदाजा लगाया जा सकता है. गो गुजरात नाम के एक यूजर ने कथित रूप से द्वारका की एक वीडियो क्लिप शेयर की. 17 सेकेंड के क्लिप में तबाही के आसार देखे जा सकते हैं. आसमान में घने बादल छाए हैं. आईएमडी ने यहां भारी बारिश का अलर्ट जारी कर रखा है. यहां सुरक्षा के लिहाज से एनडीआरएफ की टीमें तैनात की गई हैं.



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)