Ranchi: बस डिपो में लगी भीषण आग, सात बसें जलकर हुई राख, देखें वीडियो

Digital media News
By -
2 minute read
0
Ranchi: बस डिपो में लगी भीषण आग, सात बसें जलकर हुई राख, देखें वीडियो  झारखंड की राजधानी रांची के एक बस डिपो में आग लगने की वजह से 7 बसें जलकर राख हो गईं। घटना की सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियां ने बसों में लगी आग पर काबू पाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, ये सभी बसें डिपों के पार्किंग एरिया में खड़ी थीं, तभी अज्ञात कारणों से किसी बस में आग लग गई और फिर यह आग पास की बसों तक पहुंच गई। डिपो में आग लगने की सूचना मिलते ही अन्य ड्राइवरों ने अपनी बसों को हादसे वाली जगह से हटा दिया, नहीं तो आग की वजह से राख होने वाली बसों की संख्या ज्यादा हो सकती थी। गनीमत की बात यह है कि आग की वजह से जान का कोई नुकसान नहीं हुआ।

न्यूज एजेंसी PTI द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, यह हादसा रांची के खादगढ़ा पुलिस स्टेशन एरिया के लोअर बाजार थाने में आने वाले इंटर स्टेट बस टर्मिनस में हुआ। यहां खड़ी बसों में आग लग गई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिन बसों में आग लगी उनकी अंदर कोई नहीं था।


तेज हवाओं की वजह से अन्य बसों में लगी आग

खादगढ़ा थाना के आउटपोस्ट इन चार्ज आकाश भारद्वाज ने बताया कि आग पहले एक बस में लगी। हवाएं तेज होने की वजह से यह आग पास की अन्य बसों तक पहुंच गई। उन्होंने बताया कि दमकल की तीन गाड़ियों ने बसों में लगी आग पर काबू पाया। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि आग लगने की वजह क्या है। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी की मदद से आग लगने की वजह पता लगाने की कोशिश की जाएगी।
Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)