Patna: भयंकर सड़क हादसा, डिवाइडर से टकराने के बाद डेढ़ घंटे तक कार में फंसा रहा युवक, 3 की हालत गंभीर
पटना. राजधानी पटना में गुरुवार की शाम एक भीषण सड़क हादसा हुआ. दुर्घटना में उस वक्त अजीब सा मंजर सामने आया जब पटना वीमेंस कॉलेज के पास एक हादसे में दो गाड़ियों में टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि मौके पर अफरातफरी मच गई और इस घटना में कई लोगों को चोट भी आई. ये पूरी घटना कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई. घटना के बाद जब स्थानीय लोगो ने देखा तो एक कार में तीन युवक बुरी तरह से फंसे हुए थे और बुरी तरह से घायल भी हो गए थे. आनन फ़ानन में पुलिस पहुंची और एंबुलेंस को बुलाया गया और फिर कार से युवकों को निकलने की प्रक्रिया शुरू हो गई. कुछ देर मशक़्क़त के बाद दो युवक को तो निकाल लिया गया और अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया गया लेकिन एक युवक बुरी तरह से फंस गया जो काफी मशक़्कत के बाद भी नहीं निकल पा रहा था. कार में फंसे युवक को निकलने की कोशिश शुरू हो गई. इसी बीच युवक बुरी तरह से घायल हो गया था और अपनी सुध-बुध खो रहा था और बार-बार बोल रहा था कि मुझे निकाल दीजिए मैं मर जाऊँगा.
मुझसे दर्द बर्दाश्त नहीं हो रहा है. जितना युवक को निकलने की कोशिश की जाती उतना ही युवक और उलझता जा रहा था. इसी बीच युवक का एक पैर जो कार में फ़ंसा हुआ था उसे निकालने के लिए पुलिस को गैस कटर मंगाना पड़ा. एक घंटे बाद गैस कटर मिली और गैस कटर से कार को काटकर युवक को निकालने की कोशिश की जाने लगी. इसी बीच युवक की तबियत बिगड़ रही थी, जिसके बाद एक के बाद एक तीन एंबुलेंस बुलाकर युवक को ऑक्सीजन लगाया गया और फिर निकालने कि कवायद शुरू हुई. डेढ़ घंटे बाद युवक को निकाला जा सका.
कार से निकालने के बाद उसे तुरंत अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया. कार दुर्घटना में घायल जख्मी युवक का नाम उत्सव बताया जा रहा है जो पटना के नजदीक ही परसा बाजार का रहने वाला है. कार में जो और दो युवक थे जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया वो कंपीटिशन की तैयारी कर रहे थे. फिलहाल तीनों युवकों का इलाज किया जा रहा हैं
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ