Earthquake in Afghanistan: अफगानिस्तान में भूकंप के लगे जोरदार झटके, इतनी रही तीव्रता...

Digital media News
By -
1 minute read
0
Earthquake in Afghanistan: अफगानिस्तान में भूकंप के लगे जोरदार झटके, इतनी रही तीव्रता...  Earthquake: नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को अफगानिस्तान के फैजाबाद क्षेत्र में 4.1 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप की गहराई 150 किमी बताई गई। एनसीएस के अनुसार, यह 17:05:05 (IST) पर हुआ और भूकंप का केंद्र क्रमशः अक्षांश- 36.85 और देशांतर- 71.18 पर पाया गया। एनसीएस ने ट्वीट कर कहा कि 29-06-2023 को शाम 17:05:05 बजे 4.1 तीव्रता का भूकंप आया। यह भूकंप अक्षांश: 36.85 और लंबाई: 71.18, गहराई: 150 किमी पर अफगानिस्तान में फैजाबाद ईएसई से 62 किमी पर आया।

अधिक डिटेल की प्रतीक्षा है और अभी तक किसी भी भौतिक क्षति या हताहत की कोई रिपोर्ट ज्ञात नहीं है। अफगानिस्तान के फैजाबाद क्षेत्र में एक सप्ताह में भूकंप की यह दूसरी घटना है। 26 जून को फ़ैज़ाबाद के दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र में 4.2 तीव्रता का भूकंप आया था

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)