West Bengal: दो बोगी को छोड़कर दौड़ पड़ा इंजन, हादसा होते-होते टला...
कोलकाता: हावड़ा-पुरी सुपरफास्ट बाल-बाल हादसे से बच गई. चलती ट्रेन से कपलिंग खुल गई. ट्रेन के दो बोगी को छोड़कर इंजन दौड़ती रही. हादसा शनिवार देर रात हुआ. पश्चिमी मिदनापुर में नेकुरसेनी के पास ट्रेन कपलिंग खुल गई. तेज झटके के साथ ट्रेन रुक गई. यात्री कुछ देर के लिए बाल-बाल बचे. हादसे से यात्रियों में दहशत फैल गई. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक कपलिंग खुलने के बाद कोच के अलग होने के मामले में किसी भी यात्री के घायल होने की खबर नहीं है.रेलवे ने दो नए कोच भेजे थे. उस डिब्बे में आज सुबह करीब साढ़े छह बजे ट्रेन अपने गंतव्य के लिए रवाना हुई. ज्ञात हुआ है कि ट्रेन हावड़ा से पुरी जा रही थीय रात करीब 1.30 बजे पश्चिमी मिदनापुर के नेकुरसेनी स्टेशन के पास ट्रेन में अचानक खराबी आ गई.
चलती ट्रेन से कोच की कपलिंग खुल गए. ट्रेन के दो डिब्बे क्षतिग्रस्त हो गए. ट्रेन स्टेशन के प्रवेश द्वार से कुछ दूरी पर रुकी. इसी बीच जोरदार झटके से यात्रियों की नींद खुल गई.
इंजन से दो डिब्बे अलग होते ही यात्रियों में अफरातफरी मच गई. कई ट्रेन की लाइन पर भी उतर गए. हालांकि हादसे में किसी यात्री को चोट नहीं आई है.
चलती ट्रेन की खुली कपलिंग, मचा हड़कंप
हादसे की खबर मिलते ही रेलवे अधिकारी और खड़गपुर मंडल के इंजीनियर तुरंत मौके पर पहुंच गए. रात से ही ट्रेन के कपलिंग की मरम्मत का काम शुरू हो गया. हालांकि, काफी प्रयास के बाद भी कपलिंग नहीं जुड़ पाने के कारण रेलवे अधिकारियों ने वैकल्पिक व्यवस्था की. दो नए कोच नेकुरसेनी भेजे गए.
नए दो कोच ट्रेन के इंजन से जुड़े हुए है. इसके बाद यात्रियों को दो अलग-अलग डिब्बों से उतारकर नए डिब्बे में स्थानांतरित किया गया. फिर ट्रेन सुबह करीब साढ़े छह बजे पुरी के लिए रवाना हुई.
ट्रेन की कपलिंग खुल गई और पुरी जाने वाली ट्रेन में दिक्कत आ गई. पश्चिम मेदिनीपुर के नेकुरसेनी स्टेशन पर आधी रात को यात्रियों में हड़कंप मच गया. ट्रेन करीब 5 घंटे देरी से दोबारा रवाना हुई. हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ.
रात के समय हुआ हादसा, 5 घंटे की मरम्मत के बाद रवाना हुई ट्रेन
कुछ यात्रियों ने बताया कि हादसा रात एक बजे के बाद हुआ. उस समय ज्यादातर यात्री सो रहे थे. उनके जगने के बाद दहशत फैल गई. यात्रियों को तुरंत दोनों खुले डिब्बों से नीचे उतारा गया. इसके बाद इसे नए डिब्बे में लाया गया.
दक्षिण पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी आदित्य चौधरी ने कहा, “यह घटना हावड़ा-पुरी एक्सप्रेस में रात करीब दो बजे हुई. किसी तरह कपलिंग टूट गई. ट्रेन के सुरक्षा गार्ड ने इसे देख लिया.”
उन्होंने कहा कि घटना के बाद रेलवे अधिकारी तुरंत मौके के लिए रवाना हो गए. हालांकि, उन दो डिब्बों की मरम्मत संभव नहीं हो पाई, जिनके कपलिंग खुल गए थे. इसलिए खड़गपुर से नए कोच लाए गए. जनरल और स्लीपर कोच के बीच का सेक्शन में यह घटना घटी है, लेकिन बाद में मरम्मत कर इसे रवाना किया गया.
Source: digital media
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ