Viral Video: सड़क किनारे सो रहे दो लोगों पर चढ़ा दी कार, फिर जो हुआ, वीडियो देख थम जाएंगी सांसे...
वायरल डेस्क. सोशल मीडिया पर एक सड़क हादसे का खौफनाक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में सड़क किनारे दो लोग सोते हुए नजर आते हैं तभी वहीं से एक कार गुजरती है और सो रहे लोगों के ऊपर चढ़ जाती है। कार का टायर सो रहे एक व्यक्ति के सिर के ऊपर से निकल जाता है। पर चमत्कारिक रूप से वह शख्स उठकर बैठ जाता है और उसे कुछ नहीं होता। तभी कार का ड्राइवर उतरकर उसकी मदद के लिए आगे आता है। इस वीडियो पर ज्यादातर यूजर्स ने हैरानी जाहिर की है कि टायर सिर पर चढ़ने के बाद भी ये शख्स कैसे जिंदा बच गया। देखें वीडियो.sleep on the road vs not seeing where you are driving pic.twitter.com/uvuEGkmnZY
— clips that go hard (@clipsthatgohard) May 26, 2023
इस वीडियो को @clipsthatgohard नाम के पेज से शेयर किया गया है, जिसे 89 लाख बार देखा जा चुका है।