Viral Video: 'हमको हमीसे चुरा लो' गाने पर वीडियो बना लड़की ने यूजर्स को बनाया दीवाना, देखें VIDEO

Digital media News
By -
2 minute read
0

Viral Video: 'हमको हमीसे चुरा लो' गाने पर वीडियो बना लड़की ने यूजर्स को बनाया दीवाना, देखें VIDEO

स्विट्जरलैंड के पहाड़, शिफॉन की साड़ी और धीमे-धीमे रोमांटिक गानों का एक दौरा था. हम में से कई लोग इसी तरह हम सब यशराज की फिल्में देखते हुए बड़े हुए हैं. स्विट्जरलैंड में फिल्माए गए सुपरस्टार शाहरुख खान के स्पेशल गाने आज भी हर बॉलीवुड प्रशंसक के जेहन में ताजा हैं. बॉलीवुड के दृश्यों को एक ही स्थान पर फिर से बनाना हर फैंस का सपना होता है. हालांकि, हममें से बहुत से लोग इतने भाग्यशाली नहीं हैं कि स्विटज़रलैंड की यात्रा कर सकें. इस खुशनसीब लड़की को स्विटजरलैंड घूमने और यशराज की हीरोइन की जिंदगी जीने का मौका मिला.

नेहा अपनी अदा से लोगों को किया घायल
नेहा ठाकुर के रूप में पहचानी जाने वाली इंस्टाग्राम यूजर स्विट्जरलैंड में अपने सपनों की जिंदगी जी रही है. हाल ही में, उसने अपनी यात्रा के कुछ वीडियो साझा किए जो फिल्मों में देखे गए दृश्यों से कहीं अधिक सुंदर हैं. नेहा ने फिल्म 'मोहब्बतें' से स्विस आल्प्स में शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय की 'हमको हमसे चुरा लो' को रीक्रिएट करने का मौका हाथ से जाने नहीं दिया. शिफॉन की साड़ी पहनकर, नेहा ने उस स्पेशल गीत को फिर से याद दिला दिया, जिसने सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया है

वीडियो देख लोग हुए हैरान
इस वीडियो को नेहा ठाकुर ने अपने इंस्टाग्राम आईडी पर शेयर किया है. वीडियो को कई लोग देख चुके है. वही तीन लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि अरे इस लड़की से मुझे प्यार हो गया है. ये मोमेंट सबसे बेस्ट है. एक यूजर ने लिखा कि नेहा आपने दिल को जीत लिया है. कई यूजर्स ने नेहा की वीडियो पर अपना प्यार जताया है. वीडियो पर लोगों का ढेर सारा प्यारा देखने को मिल रहा है. वाकई ये वीडियो को दिल को छू लेने वाला है. 

HIGHLIGHTS

  • ये मोमेंट सबसे बेस्ट है
  • शाहरुख खाने के गाने पर वीडियो वायरल
  • नेहा आपने दिल को जीत लिया है

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)