Viral Video: स्टेडियम में लेटकर मोबाइल पर IPL मैच देखते युवक का वीडियो वायरल, लोग कर रहे मजेदार कमेंट्स। देखें VIDEO
आईपीएल मैच के दौरान कई लोगों की क्रिकेट और खिलाडियों के प्रति दीवानगी देखने को मिलती है। सोशल मीडिया पर इस वक्त एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद लोग मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। इस वीडियो में एक युवक स्टेडियम की कुर्सियों पर लेटकर मोबाइल में मैच देखते हुए नजर आ रहा है।स्टेडियम में लेटकर मैच देखते युवक का वीडियो वायरल
वीडियो को कई लोगों ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि स्टेडियम में मैच देखने लोग पहुंचे हैं लेकिन कुर्सियां खाली भी हैं। खाली कुर्सी पर एक युवक लेटा हुआ दिखाई दे रहा है। लेटकर यह युवक अपने मोबाइल पर लाइव मैच देख रहा था। स्टेडियम में मौजूद रहने के बाद भी मोबाइल पर मैच देखने को लेकर इस युवक का वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि वीडियो लखनऊ स्टेडियम का है।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
एक यूजर ने लिखा कि ये लखनऊ के नवाब हैं, जो अपने शरीर और गर्दन को जरा सी भी तकलीफ नहीं देना चाहते हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा कि स्टेडियम में मैच देखने का यह अंदाज तो सबसे निराला है। संजय त्रिपाठी ने लिखा कि अब इतनी दूर से नहीं दिखता है तो क्या करें? @JayMish12904587 यूजर ने लिखा कि इस फैन ऑफ़ द ईयर दिया जाना चाहिए।
अब इतनी दूर से नहीं दिखता है तो क्या करें 🥴 pic.twitter.com/vDlvgErns7
— SANJAY TRIPATHI (@sanjayjourno) May 11, 2023
सुरेन्द्र शर्मा नाम के यूजर ने लिखा कि लेकिन मजे की बात तो यह है कि जिस चीज से इंसान अंधा और बहरा हो रहा है, फिर भी उसी मोबाइल से लिपटा हुआ है। चासनी में फंसी हुई मक्खी के जैसी जिंदगी हो गई है। कपिल नाम के यूजर ने लिखा कि हमारे यहां तो एक से बढ़कर एक लोग हैं। @Akash_bst यूजर ने लिखा कि फिर इसने टिकट के पैसे क्यों दिए, इसे तो घर के बेड पर लेटकर आराम से मैच का मजा लेना चाहिए थे।
बता दें कि कुछ लोगों ने दावा किया है कि यह वीडियो उस वक्त रिकॉर्ड किया गया था, जब स्टेडियम में मैच शुरू नहीं हुआ और दूसरे किसी स्टेडियम का मैच खत्म नहीं हुआ था। मैच देखने पहुंचे इस युवक ने पिछले मैच का अपडेट लेने के लिए वहीं पर लाइव देखना शुरू कर दिया, कुर्सी खाली थी तो वह लेट भी गया। किसी ने इसका वीडियो बनाकर शेयर कर दिया।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ