UP: 100 साल की महिला पर दर्ज हुई FIR, 10 लाख की रंगदारी मांगने का आरोप, जानिए पूरा मामला...

Digital media News
By -
1 minute read
0
UP: 100 साल की महिला पर दर्ज हुई FIR, 10 लाख की रंगदारी मांगने का आरोप, जानिए पूरा मामला... उत्तर प्रदेश की kanpur पुलिस ने एक मामले में 100 वर्षीय महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. हैरानी की बात यह है कि आरोपी बनाई गई वृद्धा ठीक से चलना तो छोड़, आंखों से देख तक नहीं सकती है. वृद्धा के खिलाफ यह FIR रंगदारी समेत अन्य धाराओं के तहत दर्ज कर ली गई है. मिर्जापुर नई बस्ती निवासी चंद्रकली ( 100 साल) की बुजुर्ग महिला हैं. एक जमीनी विवाद में कल्याणपुर पुलिस ने कृष्णमुरारी, चंद्र कली समेत अन्य पर रंगदारी समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर दी. पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंची महिला ने कहा, 'साहब... मोतियाबिंद है। आंखों से दिखता कम है। चलने-फिरने में मोहताज हूं। मेरे ऊपर कल्याणपुर थानेदार ने केस लिख दिया है।

किरकिरी होने के बाद कानपुर पुलिस कमिश्नर ने CO को जांच सौंपी है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)