Titanic history: देखिए अब किस हालत में हैं टाइटैनिक, पहली बार सामने आई तस्वीर, जानिए टाइटैनिक जहाज के बारे में...

Digital media News
By -
2 minute read
0

Titanic history:  देखिए अब किस हालत में हैं टाइटैनिक, पहली बार सामने आई तस्वीर, जानिए टाइटैनिक जहाज के बारे में...

टाइटैनिक जहाज का डूबना इतिहास में काफी चर्चित रहा है. इतने बड़े जहाज को काफी जोर-शोर से रवाना किया गया था. लोगों में इसे लेकर काफी उत्साह था. लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था. ये जहाज एक ग्लेशियर से टकरा गया और महासागर में डूब गया. जहाज में मौजूद ज्यादातर यात्री ठंडे पानी में डूबने से मौत के मुंह में समा गए. जो बचे, उन्हें सिर्फ दर्दनाक हादसा याद रह गया. इसके बाद से लगातार कई एक्सपर्ट्स समुद्र के भीतर मौजूद जहाज की तस्वीरें और उसके बारे में और इकठ्ठा करने में लगे हुए हैं.

हाल ही में अटलांटिक ओशन की गहराइयों में डूबे इस जहाज की कुछ नई तस्वीरें सामने आई हैं. साइंटिस्ट्स ने इन्हें जारी कर एक नया नजरिया लोगों के सामने रखा. पहली बार टाईटैनिक के पूरे के पूरे मलबे की तस्वीर सामने आई है. ऐसा पहली बार हुआ है कि टाइटैनिक के पूरे मलबे को स्कैन किया गया. ये जहाज आ भी अटलांटिक ओशन में 38 सौ मीटर नीचे बैठा हुआ है. कई एक्सपर्ट्स ने इसके अंदर जाकर या कैमरे वाले मशीनों से इसकी तस्वीर ली है. लेकिन पूरे मलबे की तस्वीर पहली बार ली गई है.

बनाई जा रही है डाक्यूमेंट्री

इन तस्वीरों को Magellan Ltd ने जारी किया. ये एक डीप सी मैपिंग कंपनी है. इसकी मदद के लिए अटलांटिक प्रोडक्शन भी सामने आया जो इसपर डाक्यूमेंट्री बना रहा है. दोनों ने मिलकर 2022 से जहाज के मलबे की मैपिंग शुरू की थी. वैसे तो मलबे के बारे में 1985 से ही जांच शुरू हो गई थी लेकिन हमेशा सिर्फ जहाज के एक ही हिस्से को स्कैन किया जाता था. लेकिन पहली बार पूरे मलबे को पहली बार स्कैन किया गया है.

तस्वीरें लेने में लगे दो सौ घंटे

लगे दो सौ घंटे

इस स्कैन में रिमोट से कंट्रोल होने वाले कैमरा का इस्तेमाल किया गया था. इन्होने करीब दो सौ घंटे मलबे को स्कैन किया. स्कैनिंग में सात लाख तस्वीरें क्लिक की गई. जिसे बाद में 3D रीकंस्ट्रक्ट किया गया. इसमें पहली बार दिखाया गया कि अगर समुद्र के पानी को सूखा दिया जाए तो टाइटैनिक कैसा नजर आएगा. इन तस्वीरों के जरिये 1912 में बर्बाद हुए इस जहाज को फिर से स्टडी किया जाएगा. साइंटिस्ट्स को विश्वास है कि इस बार उन्हें जहाज के डूबने का असली कारण पता चल जाएगा.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)