Telangana: जिस युवक का था जन्मदिन उसकी हो गई मौत, परिवार ने शव के साथ काटा केक, पढ़ें पुरी खबर...

Digital media News
By -
1 minute read
0

Telangana:  जिस युवक का था जन्मदिन उसकी हो गई मौत, परिवार ने शव के साथ काटा केक, पढ़ें पुरी खबर...

 नई दिल्ली. तेलंगाना (Telangana) से एक बेहद दुखद भरी खबर सामने आई है. यहां आसिफाबाद जिले के एक स्कूली छात्र की हृदय घात से मौत हो गई. छात्र की उम्र महज 16 साल बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि बीते 19 मई को दिल का दौरा पड़ने के बाद किशोर को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां शुरुआती चिकित्सीय जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

जन्मदिन के दिन बच्चे की हुई मौत

इस घटना का एक सबसे दुखद भरा पल रहा कि मौत के दिन ही उसके जन्मदिन की तैयारी चल रही थी. घर में खुशियों का माहौल था. लेकिन अचानक आई इस अघोर विपदा ने हर किसी को तोड़ कर रख दिया. उस लड़के की मृत्यु के बाद भी द्रवित माता-पिता ने सांकेतिक भाव से जन्मदिन मनाया और केक काटा. इस दौरान श्रद्धांजलि के रूप में केक का एक छोटा टुकड़ा उसके पार्थिव शरीर के पास भी रखा गया.

10वीं का छात्र था सीएच सचिन

16 वर्षीय सीएचसचिन 10वीं का छात्र था. बीते 18 मई को वह अपने कुछ दोस्तों के साथ जन्मदिन की तैयारी के लिए आसिफाबाद शहर में खरीददारी के लिए गया हुआ था. खरीददारी करते वक्त एकाएक उसके सीने में दर्द होने लगा. दर्द इतना तेज था कि वह खुद को संभाल नहीं पाया और जमीन पर गिर पड़ा.

सचिन की हालत खराब होते देख लोगों ने उसे आनन-फानन में चिकित्सा के लिए अस्पताल पहुंचाया. यहां आराम नहीं मिलने पर उसे दूसरे अस्पताल मनचेरियल में ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान बीते शुक्रवार को उसकी मौत हो गई.

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)