*इस नाम का हमसे एहतराम क्या होगा*
*जिसके पैरौं के नीचे जन्नत है*,
*उसके सर का मकाम क्या होगा*.
🌹🌹🌹🙏🌹🌹🌹
*मुश्किल में जब जां होती है*,
*तब होठों पर माँ होती है*,
*गर साथ हों दुआएं माँ की*,
*हर मुश्किल आसां होती है*.
🌸🌸🌸🙏🌸🌸🌸
*सख्त राहों पे आसान सफर लगता है*,
*ये मेरी माँ की दुआओं का असर लगाता है*,
*एक मुद्दत तक सोई नहीं मेरी माँ*,
*जब मैंने एक बार कहा था*,
*"माँ मुझे डर लगता है"*
🍁🍁🍁🙏🍁🍁🍁
*उपर जिसका अंत नहीं*
*उसे आसमां कहते हैं*,
*जहाँ में जिसका अन्त नहीं*,
*उसे माँ कहते हैं*.
💐💐💐🙏💐💐💐
*जब कभी मेरी कश्ती*
*सैलाब में आ जाती है*
*माँ दुआएँ करती हुई,*
*ख्व़ाब में आ जाती है*
🌷🌷🌷🙏🌷🌷🌷
*मेरी माँ ने मुझे सब कुछ सिखाया,*
*पर अपने बगैर जीना नहीँ सिखाया*
♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️
*इस जहां की सब माँओं के श्री चरणों में कोटि कोटि प्रणाम।*
🙏🏻🙏🏻 Happy Mother's Day 🙏🏻🙏🏻🙏🏻
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ