Adah Sharma: जान से मारने कि धमकी के बीच द् केरल स्टोरी अभिनेत्री अदा शर्मा का हुआ रोड एक्सीडेंट, खतरे से हैं बाहर।

Digital media News
By -
0
Adah Sharma: जान से मारने कि धमकी के बीच द् केरल स्टोरी अभिनेत्री अदा शर्मा का हुआ रोड एक्सीडेंट, खतरे से हैं बाहर। द केरल स्टोरी' (The Kerala Story) में लीड रोल निभाने वाली अदा शर्मा एक रोड एक्सीडेंट में घायल हो गईं! जैसे ही उनके एक्सीडेंट की खबर सामने आई, लोग उनकी सलामती की दुआ मांगने लगे और एक्ट्रेस को टैग कर उनके हाल जानने की कोशिश करने लगे. बाद में, अदा (Adah Sharma Accident) ने अपने हेल्थ अपडेट फैंस को दिया और कहा कि वह ठीक हैं. उनके साथ कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ था. उन्होंने चिंता जताने के लिए फैंस का आभार भी जताया. अदा के मैसेज के बाद फैंस ने राहत की सांस ली है. क्योंकि पिछले कुछ दिनों से उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही थी.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)