सल्वाडोर फुटबॉल लीग के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मची भगदड़, 9 लोगों की हुई मौत-कई लोग हुए घायल, देखें VIDEO
सेन सल्वाडोर: सल्वाडोर फुटबॉल लीग के क्वार्टर फाइनल मुकाबले के दौरान स्टेडियम के एक प्रवेश द्वार पर धक्का-मुक्की के बाद मची भगदड़ में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए हैं। सीएनएन ने राष्ट्रीय नागरिक पुलिस (पीएनसी) का हवाला देते हुए सूचना दी गई है। इस घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।घटना को लेकर सल्वाडोरन के स्वास्थ्य मंत्री का भी बयान सामने आया है और उन्होंने कहा है कि घटनास्थल पर आपातकालीन टीमों को तैनात किया गया है। स्थानीय पुलिस और आपातकालीन टीमों द्वारा फंसे हुए लोगों की मदद की जा रही है और उन्हें अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। देखिए वीडियो क्लिक 👇 https://twitter.com/AnilKumarVerma_/status/1660167759903469570
राष्ट्रीय सिविल पुलिस ने ट्विटर के माध्यम से एक शुरुआती रिपोर्ट में कहा कि कस्कैटलान के मॉन्युमेंटल स्टेडियम में क्लब एलियांजा और एफएएस के बीच मैच में नौ लोगों के मरने की पुष्टि हुई है। यह स्टेडियम राजधानी से लगभग 25 मील (41 किलोमीटर) पूर्वोत्तर में है। पुलिस ने बताया कि अस्पतालों में ले जाए गए घायलों में से कम से कम दो की हालत गंभीर है।
Nine people were killed Saturday in a stampede at an El Salvador stadium where football fans had gathered to watch a local tournament.#ElSalvador #AMVCA9 #stampede #soccer #dead #SalvadorAllende pic.twitter.com/oD0SOOw0c8
— Anil Kumar Verma (@AnilKumarVerma_) May 21, 2023
स्थानीय टेलीविजन ने एलियांजा के प्रशंसकों द्वारा भगदड़ की 'लाइव' (सीधा प्रसारण) तस्वीरें प्रसारित कीं है। बता दें कि दर्जनों प्रशंसकों का मैदान पर भी उपचार किया गया है। एक अज्ञात वालंटियर ने बताया, ''यह प्रशंसकों का एक हिमस्खलन था जो द्वार पर चढ़ गया था। कुछ लोग अब भी सुरंग में फंसे हुए हैं। कुछ लोग स्टैंड और फिर मैदान पहुंचने में सफल रहे।''
घटना पर बोलते हुए सल्वाडोरन के स्वास्थ्य मंत्री फ्रांसिस्को अलबी ने कहा है कि घटनास्थल पर आपातकालीन टीमों को तैनात किया गया है और घायलों को स्थानीय अस्पतालों में भेजा जा रहा है। सीएनएन की एक रिपोर्ट के अनुसार, अल सल्वाडोर की राष्ट्रीय नागरिक पुलिस द्वारा जारी की गई वीडियो में यह देखा गया है कि स्टेडियम के बाहर खड़ी कई एंबुलेंस और चिकित्सक घटनास्थल की ओर भागते हुए दिखाई दे रहे हैं।
भाषा इनपुट के साथ
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ