मोतिहारी में 26.05.2023 को प्रातः 10:30 बजे संकल्प परियोजना के अंतर्गत एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा हैं

Digital media News
By -
1 minute read
0
मोतिहारी में 26.05.2023 को प्रातः 10:30 बजे संकल्प परियोजना के अंतर्गत एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा हैं जिला नियोजनालय, पूर्बी चम्पारण, मोतिहारी द्वारा जिला नियोजनालय (महिला ITI के सामने) सभागार में दिनांक - 26.05.2023 को प्रातः 10:30 बजे संकल्प परियोजना के अंतर्गत एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है|* इस रोजगार मेले में कुल 10 कंपनियां भाग ले रहीं है जिसमें *Utkarsh Small Finance Bank, Sri RC Enterprises Motihari, Big Basket, SPHC Pvt. Ltd.,* आदि द्वारा भाग लिया जाएगा और अभ्यर्थियों का चयन Data Entry Operator, Accountant, Credit Officer Trainee, Sales Executive, Office Staff पदों के लिए किया जाएगा। विभिन्न पदों के लिए योग्यता आठवीं, 10वीं, 12वीं, स्नातक और आई०आई०टी० (ITI) और उम्र 18-35 वर्ष निर्धारित है| *उक्त जॉब का कार्यस्थल मोतिहारी, बिहार, हैदराबाद, गुजरात होगा और मानदेय 10000-22000+ इंसेंटिव प्रति माह (PF, ESI, TA, DA) निर्धारित किया गया है।* इस जॉब कैंप मे कुल - 800 रिक्त पदों पर भर्ती किया जाना है।
अभ्यर्थी अपने बॉयोडाटा, मूल प्रमाणपत्रों के साथ रोजगार मेला में प्रातः 10:30 उपस्थित हो सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)