Viral Video: प्रयागराज में आसमान में दिखा अद्भुत नजारा, सूरज के चारों ओर चमकती दिखी रिंग, वीडियो हो रहा वायरल।
Prayagraj Sun Surrounded Ring: संगम नगरी प्रयागराज में आसमान में अद्भुत नजारा दिखाई दिया है. यहां पूरी चमक बिखेर रहे सूरज के चारों तरफ एक गोला नजर आया. सूरज के चारों तरफ बनी एक चमकती हुई रिंग दिखाई दी. इसे लोग कौतूहल के साथ देख रहे हैं, लोग इस बारे में तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं. वहीं बड़ी संख्या में लोग मोबाइल पर तस्वीरें और वीडियो बना रहे हैं. वैज्ञानिकों के मुताबिक इस तरह की खगोलीय घटनाएं दशकों में एक बार होती हैं.अद्भुत नजारे को कैमरे में कैद करने लोग
इस अद्भुत नजारे का वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि आसमान में सूरज के चारों तरफ एक इंद्रधनुषी गोला बना हुआ है. हालांकि बिना बारिश के मौसम के इस तरह का नजारा लोगों में कौतूहल बना हुआ है. वहीं आसमान में दिखे इस अद्भुत नजारे को लोग अपने कैमरे में कैद करने लगे. देखते ही देखते इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.
आसमान में ऐसा अद्भुत नज़ारा इससे पहले आपने कभी नहीं देखा होगा। प्रयागराज में आज सूरज के चारों तरफ चमकता हुआ गोला नजर आया। तमाम लोग इसे कौतूहल के साथ देखते व तस्वीरें खींचते नजर आए। वैज्ञानिकों के मुताबिक इस तरह की खगोलीय घटनाएं दशकों में एक बार होती हैं।@AbpGanga @ABPNews #sun pic.twitter.com/G4iqqiYdof
— Mohd. Moin, ABP News (@moinallahabad) April 28, 2023
इससे पहले भी देश के कई हिस्सों में दिखा है ऐसा नजारा
इस खगोलीय घटना को लेकर वैज्ञानिकों का मानना है कि इस तरह की घटनाएं प्रकीर्णन और परावर्तन की वजह से होती हैं. क्योंकि जब वायुमंडल में बर्फ पर सूर्य की किरणें पड़ती तो ऐसा नजरा दिखता है. हालांकि इस तरह की आकृतियां बारिश के मौसम में तो अक्सर नजर आती हैं लेकिन इस मौसम में यह बहुत कम दिखाई देती हैं. वहीं कुछ लोग इस हेलो बता रहे हैं उनका मानना है कि इससे पहले भी देश के कई हिस्सों में सूर्य के चारों तरफ इस तरह की रिंग देखी गई है. इसलिए यह कई खगोलीय घटना नहीं है.
Source: digital media
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ