Shahdol: 2 मालगाड़ियों के बीच टक्कर के बाद लगी भीषण आग, पढ़िए पुरी खबर...
Shahdol Goods Train Accident: मध्य प्रदेश के शहडोल के पास सिंहपुर रेलवे स्टेशन पर हुई दो मालगाड़ी की भिड़ंत के बाद रेलवे में हड़कंप मचा हुआ है। हादसा की मूल वजह पता लगाने गठित जांच कमेटी ने कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना में ड्यूटी से वापस लौट रहे लोको पायलट की भी मौत हुई है।जिस रूट पर यह बड़ा हादसा हुआ, वह दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन में आता है। रेलवे अधिकारी जांच पूरी न होने तक फिलहाल ज्यादा कुछ बोलने तैयार नहीं है। सूत्रों के मुताबिक सिंहपुर स्टेशन पर सिग्नल ओवरशूट होने की वजह से यह हादसा हुआ।
कोयला लोडेड मालगाड़ी ने सिग्नल ओवरशूट किया, जिसकी वजह से पहले से खड़ी अन्य एक गुड्स ट्रेन से जा भिड़ी। जिसके नौ वैगन पटरी से उतर गए और इंजन के आसपास आग भी लग गई। घटना के वक्त रेलवे अधिकारी भी नहीं समझ पाए कि एक्सीडेंट कैसे हो गया?
बताया गया कि स्टेशन पर जो गुड्स ट्रेन खड़ी थी, वह डोमन हिल से संजय गांधी ताप विद्युत गृह जा रही थी। वहीं पीछे से होम सिग्नल पार करते हुए आई दूसरी गुड्स ट्रेन कोरबा से रैक लेकर आ रही थी। घटना होते ही सिंहपुर और आसपास के स्टेशनों में हड़कंप मच गया।
सिंहपुर स्टेशन पर यात्री ट्रेन नहीं रुकती। यहां सुविधाओं का अभाव होने की वजह यात्री शहडोल या नजदीकी बुढार स्टेशन जाना पसंद करते है। लिहाजा ज्यादतर इस स्टेशन का इस्तेमाल आउटर के रूप में हो रहा हैं। इस रूट पर कोल परिवहन ज्यादा होता हैं।
हादसे के 12 घंटे बाद भी इस ट्रैक पर रेल यातयात सामान्य नहीं हो सका। इस रूट से गुजरने वाली ट्रेन के यात्रियों की सुविधा के लिए अलग से अस्थायी काउंटर खोले गए हैं। हादसे की वजह से कुछ ट्रेनों को पहले के स्टेशनों में रद्द करना पड़ा। उन यात्रियों को बसों के माध्यम से अपने गंतव्य तक पहुँचाया गया।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ