जम्मू: जम्मू-कश्मीर के पुंछ-जम्मू हाईवे पर सेना के एक गाड़ी में आग लगने की खबर सामने आई है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, इस हादसे में सेना के चार जवान शहीद हो गए है। इस मामले में अभी केवल फोटो और वीडियो ही सामने आ रहे है। हालांकि अभी तक सेना की ओर इसकी कोई आधिकारिक पुष्टी नहीं हुई है।
#Flash In a tragic event, 4 Army Jawan lost their lives after their vehicle catch fire in Poonch-Jammu national highway. Reason of fire is unknown. More details to follow. pic.twitter.com/nIhagud9NT
— Baba Banaras™ (@RealBababanaras) April 20, 2023
जारी एक वीडियो में यह देखा गया है कि सेना की गाड़ी में आग लगी है और उसके पीछे कुछ गाड़ियां खड़ी है। यही नहीं कुछ जवानों को घटनास्थल पर चलते और बात करते हुए देखा गया है जो घटना के बारे में किसी को जानकारी दे रहे है। वहां कुछ और लोगों को भी देखा गया है जो जवानों की मदद में लगे है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुंछ-जम्मू हाईवे पर सेना की एक गाड़ी में आग लग गई है। बताया जा रहा है कि गाड़ी में कई जवानों के फंसे रहने की आशंका जताई जा रही है। साथ ही साथ यह भी खबर आई है कि इस घटना में चार जवान शहीद हो गए है। शुरुआती जानकारी में यह पता चला है कि यह घटना भाटा धुरियान इलाके में हाईवे पर हुई है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह आग आसमानी बिजली गिरने के कारण लगी है और सेना ने फिलहाल इसमें आतंकी एंगल होने से साफ इंकार किया है। ऐसे में घटना की जांच के लिए घटनास्थल पर जांच की एक टीम रवाना हो गई है।
यह खबर अपडेट हो रही है.....
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ