Delhi News: दिल्ली के नांगलोई में सिलेंडर ब्लास्ट से 8 लोग हुए घायल, वहीं टैगोर गार्डन में लगी भीषण आग, VIDEO

Digital media News
By -
1 minute read
0

Delhi News: दिल्ली के दो अलग-अलग इलाकों से सोमवार सुबह दो हादसे की खबर सामने आई है। दिल्ली के नांगलोई इलाके में घर के अंदर एलपीजी सिलेंडर में ब्लास्ट होने की वजह से घर ढह गया। हादसे में 8 लोग घायल हैं। वहीं दिल्ली टैगोर गार्डन इलाके में मेट्रो पिलर संख्या 448 के सामने एक इमारत (G+3) में आग लग गई है। फायर ब्रिगेड की 3 गाडियां मौके पर मौजूद है।

दिल्ली फायर ब्रिगेड विभाग ने बताया कि टैगोर गार्डन इलाके में मेट्रो पिलर नंबर 448 के सामने एक बिल्डिंग के गिरने के बारे में आग लगने की सूचना मिली थी। हमने मौके पर 3 दमकल की गाड़ियां भेज दी हैं। बगल के प्लॉट के बेसमेंट की खुदाई के दौरान बिल्डिंग ढह गई। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं।

दिल्ली के नांगलोई रोड के कुंवर सिंह नगर की गली नंबर 10 के डी ब्लॉक के एक घर में एलपीजी सिलेंडर विस्फोट हुआ। जिसकी वजह से मकान ढह गया। इस हादसे में 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को वहां से निकाला जा रहा है और अस्पताल ले जाया जा रहा है। डीएफएस के दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गए हैं। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)