Bihar News: पटना रेलवे स्टेशन के बाद अब भागलपुर में इलेक्ट्रॉनिक बोर्ड पर चला अश्लील विज्ञापन, देखें वीडियो

Digital media News
By -
2 minute read
0

पटनाः बिहार में लगभग एक महीने पहले पटना जंक्‍शन पर तीन मि‍नट तक अश्‍लील फिल्‍म चलने का मामला सुर्खियां बनी थी, अभी यह मामला ठंढा भी नहीं पड़ा था कि ऐसा ही मामला भागलपुर में सामने आया है, जिसकी खबर लगते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में घटनास्‍थल पहुंचे। '#Bihar Me Bahaar Hai...': After Patna, Vulgar Advertisement Plays Out on LED Near Bhagalpur Railway Station.https://t.co/7ypAz07oR2

भागलपुर रेलवे स्टेशन के सामने इलेक्ट्रॉनिक बोर्ड पर अश्लील विज्ञापन चलने लगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्टेशन के सामने एक चौक है, जिसमें ये इलेक्ट्रॉनिक बोर्ड लगा था। सोमवार रात करीब साढ़े 8 बजे से ये विज्ञापन सुबह 4 बजे तक चलता रहा। इसमें लिखा था- कॉल गर्ल के लिए इस नंबर पर संपर्क करें। यह सूचना प्रशासन तक पहुंची तो पहले बिजली काटी गई।

इसके बाद इलेक्ट्रॉनिक बोर्ड को हटाया गया। यह बोर्ड सामाजिक संस्था जीवन जागृति मिशन चलाता है। संस्था का कहना है कि बोर्ड को हैक किया गया है। संस्था ने इसे लेकर पुलिस ने केस भी दर्ज कराया है। वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने बोर्ड पर चल रहे अश्लील विज्ञापन का वीडियो बना लिया।

अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। संस्था के अध्यक्ष डा. अजय कुमार सिंह ने पुलिस को बताया कि चौराहे के सुंदरीकरण का कार्य संस्था द्वारा किया गया है, जब से बोर्ड लगाया गया है, तभी से वह लगातार चल रहा है। किसी ने जानबूझकर इस तरह की हरकत की है।

डीएसपी अजय चौधरी ने बताया कि यह सुबह चार बजे गश्ती के दौरान कोतवाली पुलिस ने कुछ लोगों को यहां देखा था। मामला समझ में आते ही तत्काल इसे बंद कराया था। दोषियों पर सख्त कार्रवाई भी की जाएगी। उधर, कोतवाली इंस्पेक्टर जवाहर प्रसाद यादव ने कहा डॉ. अजय कुमार सिंह के आवेदन पर मुकदमा दर्ज किया गया है, लेकिन किसने यह हरकत की है उसकी पहचान के लिए चौराहे पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)