Bihar Fire News: शास्त्री नगर में झुग्गियों में लगी भीषण आग, गैस सिलेंडर से हुआ धमाका, देखें वीडियो।

Digital media News
By -
0

 Bihar Fire News: शास्त्री नगर में झुग्गियों में लगी भीषण आग, गैस सिलेंडर से हुआ धमाका

 पटना: बिहार की राजधानी पटना के शास्त्री नगर इलाके की झुग्गियों में गुरुवार को भीषण आग लग गई। बस्ती में आग लगने के कारण चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल हो गया, लोग अपनी जान बचाने के लिए भागते नजर आए।

आग की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल विभाग की कई गाड़ियां शास्त्री नगर इलाके में पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गई। गौरतलब है कि आग इतनी भीषण है कि अभी तक दमकल विभाग को आग बुझाने में कामयाबी नहीं मिल पाई है और आग बुझाने का काम किया जा रहा है।

घटना का एक वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा साझा किया गया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि आग कितनी भयानक है। आग का धुआं दूर तक उठता दिख रहा है।

आग इतनी भयानक है कि आस-पास के लोगों के घर भी इसकी चपेट में आ गए हैं। वहीं, जिन लोगों के घर बचे हुए हैं वह अपना सामान लेकर घटनास्थल से भाग रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक, किसी झुग्गी बस्ती में रखे गैस सिलेंडर के फटने के कारण ये आग लगी है। सिलेंडर में जैसे ही धमाका हुआ पूरा घर उसकी चपेट में आ गया। मौके पर तुरंत अफरा-तफरी मच गई।

इलाके में बने कई घर इस आग में जलकर खाक हो गए हैं। झुग्गी में रह रहे सैकड़ों लोगों का नुकसान हुआ है। हालांकि, घटना में अभी तक कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है कि इस घटना में कोई हताहत हुआ है या नहीं।

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, सुबह के समय एक झोपड़ी में खाना बनाने के दौरान अचानक से गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया। इसके बाद देखते ही देखते दर्जनों घरों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया।

जानकारी के मुताबिक, एक सिलेंडर में आग लगने के बाद करीब 27 सिलेंडरों में धमाका हुआ है, जिसेस पूरा इलाका दहल उठा। फिलहाल आग पर काबू नहीं पाया गया है और आग बुझाने का काम जारी है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)