Bhopal: विपिन श्रीवास्तव। डांस करते हुए अचानक से लोगों की मौत के मामले बढ़ने लगे हैं। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जहां एक सरकारी अधिकारी डांस करते-करते अचानक से नीचे गिरे और फिर नहीं उठे। बताया जा रहा है कि उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया और उनकी डेथ हो गई।
घटना का वीडियों भी आया सामने
बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश डाक परिमंडल कार्यालय में असिस्टेंट डायरेक्टर (तकनीकी) सुरेंद्र कुमार दीक्षित की डांस करते हुए मौत हो गई। इससे पहले का अब सामने आया है। इसमें वे ‘बस आज की रात है जिंदगी, कल हम कहां, तुम कहां’ गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं, तभी वे गिर जाते हैं। इसके बाद फिर नहीं उठते हैं। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
Bhopal: बस आज की रात है जिंदगी गाने पर अफसर कर रहा था डांस, अचानक गिरा और मौत, देखें Video https://t.co/ns05xmOnQi via @news24tvchannel
— Vipin Shrivastava (@JournalistVipin) March 20, 2023
कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुई मौत
बता दें कि राजधानी भोपाल में 13 से 17 मार्च के बीच डाक विभाग ने 34वां डाक नेशनल हॉकी टूर्नामेंट कराया था। जहां लिंक रोड नंबर-1 स्थित मेजर ध्यानचंद हॉकी स्टेडियम में 17 मार्च को फाइनल खेला जाना था। इससे पहले 16 मार्च की रात में विभाग के कार्यालय परिसर में ही सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ। विभाग के अधिकारी-कर्मचारी सेलिब्रेट कर रहे थे। दीक्षित भी साथियों के साथ डांस कर रहे थे। तभी उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया और उनका निधन हो गया।
लगातार सामने आ रहे मामले
खास बात यह है कि इस तरह के मामले लगातार सामने आ रहे हैं, जिससे लोगों की चिंता बढ़ने लगी है। पहले भी कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं, जहां डांस करते करते अचानक लोगों को अटैक आया, जिससे उनकी मौत हो गई।