Viral सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें गाड़ियों पर कीड़े जैसे दिखने वाली चीजें देखी गई है। वीडियो को लेकर यह दावा किया जा रहा है कि यह कीड़ों की बारिश है औ र यही कारण है कि यहां हर जगह कीड़े दिखाई दे रहे है।दावा है कि यह घटना कथित तौर पर चीन के लियाओनिंग प्रांत में घटी है जहां लोगों को छाते लेकर चलने की सलाह दी गई है। हालांकि इस मामले में अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, लेकिन इसे लेकर सोशल मीडिया यूजर्स अलग-अलग दावे कर रहे है।
वायरल हो रहे इस वीडियो में यह देखा गया है कि सड़क पर कुछ गाड़ियां खड़ी है और उस पर कथित तौर पर कुछ कीड़ों की तरह दिखने वाले चीजें पड़ी है। यही नहीं वीडियो में एक महिला को भी जाते हुए देखा गया है जो हाथ में छाता लिए हुए है। इस छोटे से वीडियो में मोटे-मोटे कीड़े के समान चीजे देखी जा रही है।
Rain of worms in China! 😳🐛pic.twitter.com/CSAh5IU4tu
— Viral Videos (@TrendingClipz) March 9, 2023
दावा है कि यहां पर कीड़ों की बारिश हुए है, इसलिए यहां इतनी मात्रा में कीड़े दिखाई दिए है। वीडियो में कीड़ों को सड़कों और फुटपाथों पर भी देखा गया है। हालांकि अभी यह पुष्टी नहीं हो पाई है कि यह कीड़े के समान दिखने वाली चीजें क्या है।
हालांकि अभी भी इन कीड़ों के समान दिखने वाली चीजों को लेकर कोई पुष्टी नहीं की गई है। लेकिन एचआईटीसी के अनुसार, वैज्ञानिक पत्रिका मदर नेचर नेटवर्क ने इस पर बोला है और कहा है कि कहीं पर तेज हवाएं चली होगी जिस कारण ये कीड़े के समान दिखने वाली चीजें बह कर यहां आई होगी।
ऐसे में वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पर अलग-अलग रिएक्शन्स भी दिए है। एक यूजर ने लिखा है कि हमारा अंतिम समय चल रहा है तो वहीं एक और यूजर ने लिखा है कि "यह मुझे डरा रहा है।"वहीं एक और यूजर ने इस पर मजाकिया कमेंट किया है और कहा है कि "मैं चाहता हूं कि दुनिया के अंत से पहले मेरा पूरा घर फिर से तैयार हो जाए।" कुछ और यूजर्स द्वारा इसे दुनिया का अंत बताया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ