Funny Viral Video: अक्सर शहरों में लगने वाले मेले में कुछ लोगों को दुकान लगाकर जादू दिखाते देखा जाता है. आमतौर पर जादूगर ट्रिक्स के अनुसार कई तरह के जादू दिखाते हैं., जो असली जैसा लगता है. फिलहाल जादूगरों को देख अक्सर बच्चे ज्यादा ही प्रभावित होते हैं. जिसके कारण बचपन में छोटे बच्चे जादूगरी का खेल खेलते देखे जाते हैं. जिसे देखना हर कोई पसंद करता है.
हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसमें एक छोटी बच्ची अपने भाई के साथ मिलकर छोटी सी जादुई ट्रिक दिखाते नजर आ रही है. जिस दौरान भाई से छोटी सी गड़बड़ हो जाती है और उनकी यह ट्रिक फेल हो जाती है. इस पर गुस्सा होकर बड़ी बहन अपने छोटे भाई को जोरदार किक मारती देखी जा सकती है. जिसे देख यूजर्स की हंसी रुकने का नाम नहीं लेती है.
When the trick doesn't turn out as you expected. ❤️🤣 pic.twitter.com/tU95x4WlTQ
— The Figen (@TheFigen_) February 27, 2023
जादू दिखा रही बच्ची
वायरल हो रही इस वीडियो को ट्विटर पर @TheFigen_ नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो में एक बच्ची हाथ में तौलिया लिए नजर आती है और उसके पीछे अपने भाई को आने को कहती है. फिर वह ट्रिक दिखाकर भाई को गायब करने का जादू दिखाने की कोशिश करती है. इस दौरान छोटा भाई छुपने में गड़बड़ कर देता है और उसके पैर दिखाई देते हैं.
दिल जीत रहा वीडियो
ऐसे में अपने मैजिक ट्रिक के खेल को फेल होता देख छोटे भाई की बड़ी बहन गुस्से में आकर उस पर जोरदार लात मारते देखी जा रही है. फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसे देख यूजर्स को अपने बचपन के दिनों के साथ ही अपने भाई और बहनों संग की गई मस्ती और मजाक याद आ रहे हैं. जिसे देख हर किसी का दिल पिघल रहा है.
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ