Motihari: मिर्च व्ययसाई को गोली मार कर दिया था हत्या,अपराधी तो नहीं लेकिन घटना में शामिल लाईनर को पुलिस ने किया गिरफ्तार,अपराधियों को ढूंढ रही है पुलिस
ब्रेकिंग न्यूज़
*मोतिहारी/सिकरहना*
मोतिहारी के घोड़ासहन में अपराधियों ने 16 मार्च को एक व्यवसाई की गोली मार हत्या कर दी थी उसके बाद एसपी ने निर्देश पर डीएसपी राजेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी 8 दिनों में पुलिस को एक सफलता मिली जिसमें घटना में संलिप्त जिसने लाईनर का कार्य किया था उसको पुलिस ने उठा लिया
गिफ्तार लाइनर
उसके बाद पूछताछ में जीवित राय पिता कृपाली राय थाना जितना ने बताया की इस घटना में मैंने लाईनर का कार्य किया था अब पुलिस उसे न्यायिक हिरासत में भेज दी और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी पुलिस कर रही है।
छापेमारी टीम में शामिल :-राजेश कुमार डीएसपी सिकरहना, संतोष कुमार शर्मा थानाध्यक्ष घोड़ासहन,सतेन्द्र कुमार,अनिल चौधरी, कुमार चिरंजीवी तकनीकी शाखा, घोड़ासहन थाना रिजर्व गार्ड।"
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ