सांप ऐसा जीव है कि अगर वो टीवी में दिखे या किसी जू के बंद पिंजड़े में नजर आ जाए तो उसे देखकर डर एक समान ही लगता है, लेकिन अगर वही जीव ठीक आपके सामने आकर रेंगने लगे तो आपकी डर से हालत खराब हो जाएगी. पर एक महिला सांपों से ऐसी दोस्ती रखती है कि उसे देखकर आपको लगेगा जैसे वो उसके आशिक हों और महिला उनके साथ इश्क फरमा रही हो! इन दिनों इस महिला के कुछ वीडियोज (Woman sleep with snakes video) काफी वायरल हो रहे हैं.इंस्टाग्राम अकाउंट @rekharani8717 सुनीता बाई नाम की एक महिला (woman snakes video) का है जिसके 25 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. महिला अपने इंस्टाग्राम कई वीडियोज पोस्ट करती रहती है पर उनमें से अधिकतर वीडियोज में वो खतरनाक सांपों (Woman on bed with snakes video) के साथ नजर आती है. उनमें से कई सांप तो कोबरा तक होते हैं. महिला के इन वीडियोज को देखकर आप यही सोचेंगे कि आखिर ये औरत है या नागिन!
हाल ही में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसे 17 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इस वीडियो में वो अपने बिस्तर पर कंबल ओढ़कर बैठी है और अपने साथ दो सांपों को भी रखा हुआ है. दोनों सांप उसके ऊपर बैठे हैं, उसके शरीर पर ऊपर-नीचे चढ़ रहे हैं और महिला बिना डरे उनको अपने पास बैठाए हुई है. ये एकलौता वीडियो में नहीं है जिसमें महिला ऐसा कर रही है.
वीडियो पर लोग करते हैं अलग-अलग प्रकार के कमेंट्स
लोग वीडियोज में तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. बहुत से लोगों का ये कहना है कि लड़की खुद भी नागिन ही लग रही है. एक वीडियो पर शख्स ने टिप्पणी की है कि कहीं वीडियो के चक्कर में सांप उसकी जान ना ले ले. बहुत से लोग ये भी कह रहे हैं कि सांपों के जहरीले दांत तोड़ दिए गए हैं, इसलिए वो महिला इतनी आसानी से उनके पास मौजूद है.
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ