संग्रामपुर।
छह वर्ष पूर्व हत्या की गई महिला को पुलिस ने किया जिंदा बरामद!
महिला के गोद में है दो साल का बच्चा।
दहेज के लिए हत्या करने का महिला के पिता ने लगाया था आरोप।
केसरिया के सोनरापुर गांव के भोला सहनी ने लगाया था आरोप।
महिला हत्या के आरोप में ससुराल के छह लोग जा चुके है जेल।
संग्रामपुर के मुरली में महिला सीखा कुमारी का है ससुराल।
सीखा के बरामदगी के बाद हुआ खुलासा, वह अपने प्रेमी संग ससुराल से हो गई थी फरार।
बाहर प्रेमी संग दूसरी शादी रचा ली थी सीखा।
प्रेमी का है गोद में का बच्चा।
पुलिस जांच पर उठ रहा सवाल, सही अनुसंधान हुई रहती तो निर्दोष परिवार नही जाते जेल!
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ