Chinese Apps Ban: भारत ने चीन को दिया बड़ा झटका! 232 चीनी ऐप किए बैन, जानिए वजह...

Digital media News
By -
2 minute read
0

Chinese Apps Ban: भारत ने चीन को दिया बड़ा झटका! 232 चीनी ऐप किए बैन, जानिए वजह...

Ban On Betting Apps: भारत ने 232 चीनी ऐप (Chinese Apps) पर बैन लगाने का फैसला किया है. चीन के खिलाफ डिजिटल स्ट्राइक (Digital Strike) कर दी है. गृह मंत्रालय के सुझाव पर इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने बैन की प्रक्रिया शुरू कर दी है.


94 Loan Apps Ban: चीन (China) के खिलाफ भारत ने बड़ी कार्रवाई की है. भारत में चीन के 232 ऐप बैन कर दिए गए हैं. चीन के 138 सट्टा लगाने वाले ऐप बैन हो गए हैं. इसके अलावा चीन के 94 लोन देने वाले ऐप भी भारत में प्रतिबंधित हो गए हैं. भारत में एप्स को बैन करने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है. बता दें कि गृह मंत्रालय के सुझाव पर इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने तत्काल रूप से आपातकालीन आधार पर 138 सट्टेबाजी वाले चीनी एप्स और 94 लोन देने वाले चीनी एप्स को बैन और ब्लॉक करना शुरू कर दिया है.

चीनी ऐप कर रहे थे ये गड़बड़ी

बता दें कि इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने यह कदम ये पुष्टि करने के बाद उठाया है कि ये सभी चीनी ऐप आईटी एक्ट की धारा 69 का उल्लंघन कर रहे थे. इनमें ऐसी सामग्री है जो भारत की संप्रभुता और अखंडता के लिए खतरा है. कई लोगों ने शिकायत की थी कि उनका उत्पीड़न किया जा रहा है. आम लोगों ने जबरन वसूली की बात कही थी. इन चीनी ऐप्स के खिलाफ कार्रवाई का एक कारण है.

3000 फीसदी तक वसूला जा रहा था ब्याज

जानकारी के मुताबिक, बैन की गईं इन एप्स के पीछे चीनी दिमाग था. इन एप्स का डायरेक्टर भारतीयों को बनाया गया था. आर्थिक रूप से तंग लोगों को ये ऐप कर्ज के जाल में फंसाते थे और फिर कर्ज के ब्याज को 3,000 फीसदी तक बढ़ा दिया जाता था.

चीनी ऐप ऐसे कर रहे थे काम

गौरतलब है कि इनपुट के आधार पर गृह मंत्रालय ने करीब 6 महीने पहले लोन देने वाली 28 चीनी ऐप का विश्लेषण करना शुरू किया था. फिर सामने आया कि 94 ऐसे ऐप हैं जो लोन देते हैं. इनमें से कुछ ऐप ई-स्टोर्स पर उपलब्ध थे और कुछ थर्ड पार्टी लिंक के जरिए काम करते थे.

Source: digital media

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)