VIDEO: महिला के सीने पर फटा पटाखा, बच्चों के सामने तड़पते हुए तोड़ा दम; वीडियो वायरल

Digital media News
By -
2 minute read
0

woman dies When Firework Explodes In Clothes: न्यू ईयर की पूर्व संध्या पर ब्राजील में आतिशबाजी के दौरान एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई, जब पटाखा उसके कपड़ों में फंस कर फट गया. महिला ने अपने दो बच्चों के सामने ही तड़प-तड़पकर दम तोड़ दिया. 38 साल की एलिसेंजेला टिनेम की भयावह मौत का वीडियो कैमरे पर कैद हो गया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि कैसे महिला के सीने पर पटाखा फटता है और देखते ही देखते वह आग के गोले में तब्दील हो जाती है.

डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, लोग नए साल का आगाज करने के लिए साओ पाओलो के एक समुद्री तट पर आतिशबाजी का लुत्फ उठाने के लिए पहुंचे थे. एलिसेंजेला भी अपने दो बच्चों और चचेरे भाई अलेक्जेंडर के साथ वहां पहुंची थी. लेकिन किसी को अंदाजा भी नहीं था कि अगले ही पल एलिसेंजेला दर्दनाक मौत का शिकार होंगी. वायरल हुई 30 सेकंड की क्लिप में देखा जा सकता है कि दर्जनों लोग समुद्र किनारे आतिशबाजी का लुत्फ उठा रहे होते हैं. तभी एलिसेंजेला के सीने पर एक पटाखा उछलकर आता है और फिर जोरदार विस्फोट होता है. इसके बाद जो कुछ होता है,वो आप इस वीडियो में देख लीजिए.👇

चश्मदीद ने एक लोकल न्यूजपेपर को बताया कि वह आतिशबाजी के दौरान अपनी मां को प्यार से गले लगाकर न्यू ईयर विश कर रहा था, तभी अचानक से चीखने-चिल्लाने की आवाज आई. चश्मदीद के मुताबिक, 'मैंने देखा कि एक महिला खून से लथपथ जमीन पर पड़ी हुई थी. पास में एक शख्स भी था. जब उसने देखा कि महिला के शरीर में कोई हलचल नहीं है, तो वह घुटने के बल बैठकर रोने लगा.'

महिला के 41 वर्षीय चचेरे भाई ने पुलिस को बताया कि कैसे बहन पटाखे की चपेट में आ गई. इससे पहले कि वह उसे वहां से हटा पाता, तब तक विस्फोट हो चुका था. एलिसेंजेला को छाती और बांह में चोटें आईं, जिससे उनकी मौत हो गई. वह अपने पीछे 13 साल के एक बच्चे को छोड़ गई हैं.

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)