Siwan News जहरीली शराब का कहर जारी,सिवान में मरने वालों की संख्या हुई चार, 12 लोगो की हुई गिरफ्तारी...
*बिहार* : सिवान में जहरीली शराब से मौत की चर्चा जोरों पर हैं। 4 लोगों की संदिग्ध हालत में मौत के बाद हर जगह यही बात कही जा रही है। क्योंकि इस घटना के बाद पूरे गांव को पुलिस कैंप में तब्दील कर दिया गया है। वहां प्रशासन की चहलकदमी बढ़ गई है। अन्य लोगों और मीडिया को गांव से दूर रखा जा रहा है। यह मामला नबीगंज थाना क्षेत्र के बाला गांव का है। वहीं गांव वाले बता रहे हैं कि मौत का आंकड़ा बढ़ भी सकता है। क्योंकि यहां दर्जनों लोगों की हालत खराब है। source: digital media