तुरकौलिया। मथुरापुर के आमवा गांव में शराब पीकर घर में हंगामा कर रहे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया। थाना पर पिता ने शिकायत किया था कि उसका पुत्र शराब पीकर घर में हंगामा कर रहा है। साथ ही गाली गलौज करते हुए घर के सदस्यों के साथ मारपीट भी कर रहा है।
थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार ने बताया कि अमवा गांव के शिवाकांत पांडेय ने थाना में आवेदन देकर बताया था कि उसका पुत्र विशाल कुमार पाण्डेय शराब पीकर घर में हंगामा करते हुए मारपीट कर रहा है। जहां पुलिस दलबल के साथ पहुंचकर विशाल को गिरफ़्तार कर लिया। जिसे पुलिस अभिरक्षा में सदर अस्पताल मोतिहारी में भेजकर मेडिकल जांच कराया गया। जहां चिकित्सकों द्वारा शराब पीने की पुष्टि करने के बाद विशाल को जेल भेज दिया गया है।