कुछ ऐसा ही पूरा मामला
पुलिस गिरफ्त में आए आरोपियों ने गुरुवार को भीड़ जुटाकर बड़वाली चौकी पर जाम लगा दिया था। साथ ही इन दोनों ही युवकों ने भीड़ को संबोधित करते हुए इंदौर शहर को आग लगा देने की बात कही थी, जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए इन युवकों को गिरफ्तार किया है। वायरल वीडियो में युवकों ने कहा था कि, पुलिस अफसरों ने कार्रवाई की बात कही है। अगर वह कार्रवाई नहीं करते तो पहले प्रदर्शन करेंगे, इसके बाद चक्काजाम, और जेल भरो आंदोलन किया जाएगा। इसके बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती तो शहर को आग के हवाले कर दिया जाएगा। वहीं अब पुलिस ने धमकी देने वाले दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।
लगातार सामने आ रहे मामले
प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से लगातार इस तरह के मामले निकल कर सामने आ रहे हैं जहां हाल ही में इंदौर से ही एक ऐसा मामला निकल कर सामने आया है जिसमें कुछ युवक भीड़ को इकट्ठा करने और शहर जलाने की धमकी देते नजर आ रहे थे। वहीं इस वीडियो के वायरल होते ही पुलिस ने आरोपी युवकों की तलाश शुरू कर दी थी, जिसके बाद अब पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। इस पूरे घटनाक्रम के बाद शहर के जनप्रतिनिधियों ने भी इस पर गहरी नाराजगी जताई थी। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश तेज कर दी थी। वहीं अब पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है तो वहीं साथियों की तलाश की जा रही है।
source: digital media
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ