Chhapra News: छपरा में महिला कांस्टेबल ने खुद को मारी गोली, मचा हड़कंप...

Digital media News
By -
1 minute read
0
छपरा में महिला कांस्टेबल ने खुद को मारी गोली, मचा हड़कंप...

   छपरा में एक महिला कांस्टेबल ने खुद को गोली मार ली. आशंका जताई जा रही है कि उसने आत्महत्या के इरादे से ऐसा कदम उठाया. गोली लगने के बाद गंभीर हालत में उसे थाने में उपस्थित पुलिस के अधिकारी और कर्मी आनन-फानन में बनियापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए. वहां उसकी गंभीर हालत देखते हुए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. महिला कांस्टेबल की पहचान बनियापुर थाने में पदस्थापित मोनम कुमारी के रूप में की गई.सारण जिले के बनियापुर थाने में पदस्थापित मोनम कुमारी ने शनिवार की दोपहर थाना परिसर में खुद को गोली मार ली. अविलंब थाना में मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे इलाज के लिए बनियापुर अस्पताल में भर्ती कराया. वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. छपरा सदर अस्पताल पहुंचने पर उसका उपचार किया गया. फिलहाल छपरा सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि उसकी स्थिति खतरे से बाहर है.इस बात की जानकारी मिलने पर एसपी सहित पुलिस के सभी वरीय अधिकारी छपरा सदर अस्पताल पहुंच गए. वहीं पुलिस के वरीय अधिकारियों ने बताया कि कैसे और किन परिस्थिति में उसने गोली मारकर आत्महत्या का प्रयास किया है. यह जांच का विषय है. फिलहाल अभी उसका फर्द बयान दर्ज नहीं किया गया है. लेकिन अभी भी उसे छपरा सदर अस्पताल में विशेष निगरानी में रखा गया है। source: digital media

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)