Bihar Weather: बिहार में ठंड ने तोड़ा 10 साल का रिकॉर्ड, जानिये कब मिलेगी शीतलहर से राहत, मौसम विभाग ने बताई तारीख...

Digital media News
By -
3 minute read
0

बिहार में शीतलहर का कहर जारी है. राज्य में ठंड ने 10 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. पिछले 5 दिनों से बिहार में सूरज के दर्शन नहीं हुए हैं. इसके चलते हाड़ कंपा देने वाली ठंड का एहसास हो रहा है. 17 जिलों में कोल्ड डे के हालात हैं. लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. शाम होते ही तापमान और भी ज्यादा गिरने लगता है. मौसम विभाग ने शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि अगले 5 दिनों तक फिलहाल ठंड से राहत नहीं मिलेगी. हालांकि मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आगामी 9 जनवरी के बाद से बिहार में ठंड में कमी का अनुभव होने लगेगा.

मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटे तक राज्य के अधिकतर जिलों में घने कोहरे छाए रहने की संभावना जताई गई है. आपदा विभाग ने भी लोगों से ठंड में सावधानी बरतने की अपील की है और कहा है कि फिलहाल 15 जनवरी तक कड़ाके की ठंड से निजात नहीं मिलेगी. हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि आगामी 9 जनवरी के बाद से बिहार में ठंड में कमी का अनुभव होने लगेगा. वहीं बुधवार को पटना ने बीते पांच सालों का रिकॉर्ड तोड़ा है. बीते 24 घंटे में पटना का अधिकतम तापमान 13.8 डिग्री दर्ज किया गया है. ये तापमान बीते पांच साल पहले दर्ज किया गया था.

मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दो दिनों में दिन के साथ ही रात के तापमान में भी पांच से छह डिग्री की गिरावट होगी. इससे दिन का पारा 11 से 15 डिग्री और रात का तापमान 5 से 8 डिग्री के बीच रहने की संभावना है. ठंड हवाओं के रफ्तार पांच से सात किलोमीटर वृद्धि होने की वजह से दिन में कनकनी का एहसास होगा. इस दौरान पूरे दिन आसमान पर कोहरे का प्रभाव रहेगा. इससे शीतलहर की संभावना है.

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले पांच दिनों तक इसी तरह से कोहरे के चपेट में बिहार के कई जिले रहेंगे. ठंडी हवाओं की वजह से दिन के तापमान में गिरावट हो रही है. पटना, गया, नालंदा, नवादा सहित 38 जिलों में दिन का तापमान सामान्य से आठ डिग्री नीचे दर्ज किया गया. जबकि रात का तापमान 11 डिग्री के आसपास रहा है. भागलपुर, सारण, अररिया, रोहतास, पूर्वी और पश्चिम चंपारण, बांका, नालंदा, सिवान, समस्तीपुर सहित 17 जिलों में कोल्ड डे की स्थिति रही.

बता दें कि दूसरी ओर ठंड से बचने के लिए आपदा विभाग की ओर से भी अपील की जा रही है. आपदा विभाग ने प्रचंड ठंड को देखते हुए एडवाइजरी भी जारी की है. जरूरत न होने पर बुजुर्गों व बच्चों को घरों से बाहर नहीं निकलने को कहा गया है. यदि घर से बाहर जाना आवश्यक हो, तो शरीर पर समुचित गर्म कपड़ा पहन कर ही निकलें. सिर चेहरा, हाथ और पैर को भी गर्म कपड़े से ढक लें. वहीं शरीर गर्म रखने के लिए पौष्टिक आहार व गर्म पेय पदार्थों का सेवन करने की सलाह दी गई है.                                                      Source: digital media

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)