अजब-गजब: मोतिहारी में रातों-रात चोरी हो गई 55 मुर्गियां, थाने पहुंचा दुकानदार...

Digital media News
By -
2 minute read
0
अजब-गजब: मोतिहारी में रातों-रात चोरी हो गई 55 मुर्गियां, थाने पहुंचा दुकानदार

मोतिहारी में चोरी का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां चोरों ने एक दुकान से 55 मुर्गियों की चोरी कर ली है. चोरी की यह घटना मीट दुकान की है, जहां चोरों ने रात के अंधेरे में दुकान का ताला तोड़ा और आराम से दुकान के अंदर रखी मुर्गियों को उठाकर ले गये. मामले में दुकान मालिक ने थाने में शिकायत दी है, जिसके बाद पुलिस मुर्गियों को ढूंढने में लगी है.
मोतिहारी जिले के बखरी बाजार का बताया जाता है. यहां चैनपुर गांव के रहने वाले मोहम्मद इसराईल का बखरी बाजार में मीट का दुकान है. दुकान मालिक ने बताया कि 2 जनवरी की रात जब वे अपनी मीट की दुकान बंद कर घर चले थे. जब सुबह दुकान पहुंचे तो वहां ताला टूटा पड़ा था. अंदर जाकर देखा तो सारी मुर्गियां गायब थी. अज्ञात चोरों ने दुकान में रखी 55 मुर्गियां को चुरा लिया था और फरार हो गये थे. इसके बाद दुकान मालिक मोहम्मद इसराईल ने पताही थाने में चोरी का लिखित आवेदन दिया.

पताही थाने की पुलिस के मुताबिक, आवेदन में मोहम्मद इसराईल ने बताया कि 2 जनवरी 2023 की रात अज्ञात चोरों द्वारा बखरी बाजार में उनकी मीट की दुकान में चोरों ने ताला तोड़कर 55 हजार की मुर्गियां चुरा ली. इससे पहले भी 26 दिसंबर 2021 को उनकी दुकान में चोरी की घटना हुई थी. उस दौरान चोरों ने करीब 10 हजार की मुर्गी चुरा ली थी. मोहम्मद इसराईल ने बताया कि इस बात चोरों ने उनके दुकान में तोड़फोड़ भी की है. एक साथ 55 मुर्गियों को एक साथ चुराना संभव नहीं है. ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि चोर टेंपो में आए होंगे और मुर्गियो को चुरा ले गए.                   Source: digital media

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)