viral video: मकड़ी ने बनाया अजगर को शिकार, वीडियो देख चकरा जाएगा दिमाग

Digital media News
By -
0

spider Python Video: अजगर का नाम सुनते ही सभी दहशत में आते हैं, लेकिन एक वीडियो में उसी अजगर का एक मकड़ी शिकार करती नजर आ रही है। जिसे देखकर एक मिनट के लिए आपको भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा, वीडियो यकीनन हैरान कर देने वाला है। वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे एक मकड़ी अजगर को अपने जाल में फंसाती और फिर उसके दम घुटने तक जाल को पहले ज्यादा घना करने के लिए बुनती नजर आती है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर किया गया है, जिसे देखकर यूजर्स भी आश्चर्यचकित हैं, वीडियो को खूब देखा जा रहा है, वीडियो को देखकर आप का दिमाग भी चकरा जाएगा।

यहां देखें वीडियो


इस वीडियो को देखकर आपको भी वो कहानी याद आ जाएगी, जिसमें एक छोटी सी चींटी एक विशाल से हाथी को सबक सीखाती है, वायरल हो रहे इस वीडियो में एक मकड़ी ने अजगर जैसे खतरनाक सांप को अपने जाल में फंसाकर तड़पने को मजबूर कर दिया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि, कैसे मकड़ी के जाले में एक अजगर फंस जाता है, जाल से निकलने के लिए अजगर पूरी दम लगा देता है, पर जाल से खुद को निकाल नहीं पाता, उसकी हर कोशिश नाकाम हो जाती है। वीडियो में मकड़ी आगे धीरे-धीरे ऊपर से अजगर की तरफ बढ़ती नजर आती है।

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)