वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) में आप देख सकते हैं कि बच्चा रो रहा है उसके आस-पास बुक नजर आ रही है। वही इस वीडियो को उसकी मम्मी शूट कर रही है। बच्चा अचानक से रोते हुए उठता है और अपनी मम्मी से कहता है कि मैं बहुत थक गया हूं और तुम्हें रील की पड़ी है। इसके बाद उसकी मम्मी उसे बोलती है कि मैं ब्लॉग्गिंग कहां कर रही हूं... चलो नहीं बना रही वीडियो। उसके बाद वो बच्चे को अपने पास बुलाकर उससे पूछती है कि क्या चाहते हो। फिर वो आगे बोलती हैं कि चलो सो के उठ कर पढ़ लोगे ना इस जवाब में बच्चा अपना सिर हिला कर ना कर देता है और हंसने लग जाता है। इसके कुछ सेकंड के बाद बच्चा फिर से रोते हुए कहता है कि मम्मा में बहुत थक गया हूं यार और तुम्हें हंसी आ रही है। ये वीडियो वाकई काफी अच्छा है। क्लिक👇करें
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो को beautifullifeaddu नाम के एक अकाउंट ने शेयर किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि वह तभी रोता है, जब वह पढ़ाई नहीं करना चाहता। बता दें कि वीडियो को बच्चे की मां ने ही अपने फोन ने रिकॉर्ड किया है। इस वीडियो को अब तक बहुत से लोगों ने देख लिया है। वहीं हजारों लोगों ने इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा है कि मेरा बेटा भी रोता है जब उसे पढ़ना होता है और वह उसी उम्र का है। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है कि हर बच्चे की एक जैसी कहानी।