सुशांत नंदा ने इस वीडियो को कुछ देर पहले ही शेयर किया है. जिसे अब तक करीब 2000 बार देखा जा चुका है. साथ ही 200 से ज्यादा लाइक्स और कई रिट्वीट भी इस वीडियो पर आ चुके हैं. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दो हिरण एक पेड़ के नीचे घास चर रहे हैं
Friendship of Monkey & deer in Forest is well documented. Here is one outside it. Helping the dear deer to feed. pic.twitter.com/cvnGDD6ZSw
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) December 12, 2022
इसी दौरान वे पेड़ की डाली से पत्ते खाने की कोशिश करने लगते हैं. लेकिन डाली ऊंटी होने की वजह से उनकी गर्दन पत्तों तक नहीं पहुंचती. उसके बाद पेड़ पर बैठा एक बंदर अपनी दोस्तों की मदद के लिए आता है और वह डाली के ऊपर आकर बैठ जाता है जिससे डाली नीचे झुक जाए और हिरण आसानी से पत्तों को खा सकें.