इस वीडियो को ट्विटर अकाउंट @Animal_World से शेयर किया गया है.
— عالم الحيوان (@Animal_WorId) December 10, 2022वीडियो में देखा जा सकता है कि किसी जंगल में एक शेर ने अफ्रीकन बारहसिंघा को अपना शिकार बनाने के लिए उसपर हमला कर दिया है और शेर उसकी गर्दन पकड़ कर लटका हुआ है. शेर के चुंगल से निकलने के लिए बारहसिंघा भी पूरी ताकत लगा रहा है लेकिन शेर की मजबूत पकड़ से वह छूट नहीं पा रहा है.
बारहसिंघा शेर को अपनी गर्दन से चारों ओर घुमाते दिखता है लेकिन शेर अपनी शिकार को किसी भी हाल में छोड़ना नहीं चाहता. कई बार शेर उसे जमीन पर गिराते गिराते बच जाता है. तभी शेर बारहसिंघा के पैरों के बीच में आ जाता है और उसके बाद बारहसिंघा जोर से अपनी गर्दन को उठाकर शेर के चुंगल से आजाद हो जाता है. फिर क्या था वह शेर को सबक सिखाने की ठान लेता है और फिर शेर पर हमला कर देता है. बारहसिंघा के आक्रामक तेवर देखकर शेर घबरा जाता है और वहां से भागकर अपनी जान बचा लेता है.