viral Video: अफ्रीकन बारहसिंघा पर हमला करन शेर को पड़ा भारी, जंगल के राजा को जान बचाने के पड़ गए लाले

Digital media News
By -
1 minute read
0

जब किसी की जिंदगी खतरे में पड़ी होती है तो वह बड़ी से बड़ी मुसीबत से भी भिड़ जाता है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया में देखने को मिला. जिसमें एक शेर ने एक अफ्रीकन बारहसिंघा पर हमला करने की गलती कर दी. क्योंकि जैसा ही शेर ने बारहसिंघा पर हमला किया वह अपनी जान बचाने के लिए शेर से भिड़ गया और उसके बाद जो भी हुआ वह देखकर आप हैरान रह जाएंगे.

इस वीडियो को ट्विटर अकाउंट @Animal_World से शेयर किया गया है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि किसी जंगल में एक शेर ने अफ्रीकन बारहसिंघा को अपना शिकार बनाने के लिए उसपर हमला कर दिया है और शेर उसकी गर्दन पकड़ कर लटका हुआ है. शेर के चुंगल से निकलने के लिए बारहसिंघा भी पूरी ताकत लगा रहा है लेकिन शेर की मजबूत पकड़ से वह छूट नहीं पा रहा है.

बारहसिंघा शेर को अपनी गर्दन से चारों ओर घुमाते दिखता है लेकिन शेर अपनी शिकार को किसी भी हाल में छोड़ना नहीं चाहता. कई बार शेर उसे जमीन पर गिराते गिराते बच जाता है. तभी शेर बारहसिंघा के पैरों के बीच में आ जाता है और उसके बाद बारहसिंघा जोर से अपनी गर्दन को उठाकर शेर के चुंगल से आजाद हो जाता है. फिर क्या था वह शेर को सबक सिखाने की ठान लेता है और फिर शेर पर हमला कर देता है. बारहसिंघा के आक्रामक तेवर देखकर शेर घबरा जाता है और वहां से भागकर अपनी जान बचा लेता है.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)