गली क्रिकेट खेलने का ये अंदाज आपको खूब हंसाएगा, Video में देखिए गज़ब की क्रिएटिविटी

Digital media News
By -
2 minute read
0

Viral Video: वीडियो में कुछ लड़कों को गली क्रिकेट, बहुत ही अनोखे और क्रिएटिव अंदाज में खेलता देखेंगे. ये लड़के, एक बच्चे को ही गेंद के रूप में दिखाकर, उसके जरिए ही एक शॉट को रिप्ले करके दिखाते हैं. Trending Cricket Funny Video: पूरी दुनिया में क्रिकेट का जुनून सिर चढ़कर बोलता है. भारत में भी, बड़े शहरों से लेकर छोटे शहरों तक, आप बच्चों को गली क्रिकेट खेलते और उसका भरपूर आनंद लेते हुए देख सकते हैं. यहां तक कि हम सभी, बचपन में गली क्रिकेट खेलते हुए बड़े हुए हैं. अब जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें गली क्रिकेट खेलने वाले लड़कों का ये ग्रुप आपके होश उड़ा देगा.

गली क्रिकेट खेलने वाले लड़कों के एक ग्रुप का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, क्योंकि वे इसे अपने बिलकुल अनोखे अंदाज से खेल रहे हैं. वीडियो की शुरुआत क्रिकेट खेलने वाले लड़कों के एक समूह के साथ होती है और हर लड़का अपनी सही जगह पर होता है. जहां गेंदबाज, बॉल के साथ खड़ा है, वहीं बल्लेबाज होम रन हिट करने के लिए तैयार है. हालांकि, इसमें थोड़ा ट्विस्ट है और वो ये है कि ये सभी एक छोटे लड़के को बॉल के रूप में दिखाते हैं. पहले आप वीडियो देखिए. क्लिक करें 👇

News Reels

लड़कों ने खेला क्रिएटिव गली क्रिकेट

वीडियो में आगे आपने देखा कि गेंदबाज ने बॉल बने छोटे लड़के को धक्का दिया, जो बल्लेबाज की ओर दौड़ता है. वो बल्ले तक पहुंचता है और वहीं गिर जाता है. वीडियो में दूसरे लड़के, बल्लेबाज के आउट होते ही हूटिंग करने लगते हैं. अब यहां ये समझने की बात है कि ये लड़के इस शॉट को थर्ड अंपायर से पूछने पर, इस शॉट को बार बार दोबारा ऐसे करते हैं, जैसे टीवी स्क्रीन पर ये शॉट रिप्ले हो रहा हो, अंपायर के रिव्यू के लिए. यही सीन देखने में इतना मजेदार होता है कि कोई भी इन लकड़ों की क्रिएविटी की तारीफ किए बिना नहीं रह पाएगा.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)