हवा राख को 35 किलोमीटर (22 मील) दूर ग्वाटेमाला सिटी की ओर ले गई। इसके साथ ही धुंए की वजह से आसमान काला हो गया था। राजधानी के छह किलोमीटर दक्षिण में ला ऑरोरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को सुबह के समय अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया। ये जानकारी सिविल एरोनॉटिक्स के जनरल डायरेक्टोरेट ने एक बयान में कही है। उन्होंने यह भी कहा कि राख रनवे तक पहुंच गई है। एविएशन से जुड़े सूत्रों ने कहा कि कम से कम दो आने वाली फ्लाइट को डायवर्ट किया गया है। हवाओं की दिशा में परिवर्तन हुआ है और ज्वालामुखी की राख दूर-दूर तक फैल गई है।
प्रमुख सड़क को किया गया बंद
हाईवे पुलिस के प्रवक्ता कार्लोस एक्विनो ने बताया कि इसके साथ ही एहतियात के तौर पर दक्षिणी और केंद्रीय ग्वाटेमाला को आपस में जोड़ने वाली सड़क को भी बंद कर दिया गया। ज्वालामुखी की गतिविधि थमने के बाद इसे रविवार दोपहर फिर से खोल दिया गया था। ज्वालामुखी देश की पूर्व राजधानी और सबसे बड़े पर्यटक आकर्षण एंटीगुआ से लगभग 16 किलोमीटर दूर स्थित है। फुएगो औसतन हर चार से पांच साल में फटता है। साल 2018 में एक विस्फोट में लावा की नदियां किनारों पर बहीं, जिसने सैन मिगुएल लॉस लोट्स के गांव को तबाह कर दिया। इसमें 215 लोगों की मौत हो गई थी और करीब इतने ही लोग लापता हुए
Fuego Volcano - Guatemala
— Catasach (@catasach369) December 11, 2022
Dec 10 - 2022 pic.twitter.com/eHRlbwFnfY
बारीकी से की जा रही है निगरानी
नागरिक सुरक्षा प्रवक्ता रोडोल्फो गार्सिया ने कहा कि अधिकारी नवीनतम विस्फोट की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं और अभी तक लोगों को निकाला नहीं गया है। अलोटेनैंगो के एक अन्य निवासी जोस सुल ने कहा, "2018 में जो हुआ, उसके बाद अब अधिकारी अधिक सतर्क और सक्रिय हैं।" स्थानीय लोगों ने शनिवार की रात ज्लावामुखी से अचानक लावा निकलते देखा था, जिससे आसमान लाल हो गया। 28 साल के किसान ने कहा कि "यहां के लोगों को इसका अनुभव है और वह इसे सामान्य ही मानते हैं।"
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ