Viral Video: सोशल मीडिया पर हाल ही में एक पिता का वीडियो सामने आया है, इसमें किचन काउंटर पर सो रहे पिता को उसकी बेटी अपने कोट से ढकते देखी जा रही है. जिसे देख हर किसी का दिल पिघल गया है.
Emotional Viral Video: एक पिता और बेटी का रिश्ता दुनिया के सभी रिश्ते से परे होता है. बेटी के लिए पिता का प्यार और अपने पिता के लिए बेटी का प्यार कभी भी कम नहीं होता है. सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियो देखने को मिलते हैं. जिनमें पिता और बेटी के आपसी प्यार को देख यूजर्स की आंखें भर आती हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसे देख यूजर्स का दिल भर गया है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, इसमें एक पिता के लिए बेटी के निस्वार्थ प्रेम को देखा जा रहा है. वीडियो में एक पिता को रेस्टोरेंट के अंदर किचन काउंटर पर थक कर सोते देखा जा रहा है. तभी अचानक वहां पर उसकी बेटी आ जाती है. जो अपने पिता को सोते देखती है, उसके बाद वह कुछ ऐसा करती है. जिसे देख यूजर्स अपना दिल हार बैठे हैं. देखिए वीडियो क्लिक करें👉 📽
News Reelsवीडियो में देखा जा सकता है कि अपने पिता को सोता हुआ देख बेटी बिना शोर किए अपने कोट को उतार कर पिता को सर्दी से बचाने के लिए उनके ऊपर रख देती है. इसके कुछ देर बाद पिता की आंख खुलती है तो वह अपने ऊपर अपने बेटी के कोट को देखता है. जिसे देख उसकी दिल पिघल जाता है और उसे फूट-फूट कर रोते देखा जा रहा है.
वायरल हो रही इस क्लिप को इंस्टाग्राम पर पीपुल नाम के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है. वीडियो के मुताबिक वांग नाम का शख्स मेन्यू प्लान करते वक्त सो गया. उसकी छोटी बेटी ने यह देखा और अपने पिता को गर्म रखने के लिए प्यार से अपना कोट उसके ऊपर रख दिया. क्लिप में बताया गया है कि कोरोना महामारी के दौरान रेस्तरां चलाने की कठिनाई के बारे में सोचकर वह बहुत भावुक हो गए और फूट-फूट कर रोने लगे.
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ