खेलने के बाद वापस घर लौट रहे थे बच्चे: घटना बुधवार की शाम की है, जहां रमकंडा थाना क्षेत्र के बलीगढ़ के कुशवार में तेंदुए ने बच्चों पर हमला कर दिया. इस हमले में एक बच्चे की मौत हो गई है. दरअसल, कुशवार के रहने वाले बली नायक का बेटा हरेंद्र अपने दोस्तों के साथ घर लौट रहा था. इसी दौरान झाड़ी में छिपे तेंदुआ ने हरेंद्र और उसके दोस्तों पर हमला कर दिया. इस हमले में तेंदुआ ने हरेंद्र को दबोच लिया, जबकि उसके दोस्त किसी तरह मौके से भागे. तेंदुआ के हमले के बाद बच्चों ने शोर मचाना शुरू कर दिया था. बच्चों के शोर मचाए जाने के बाद स्थानीय ग्रामीण मौके पर जमा हो गए. ग्रामीणों की भीड़ देखकर तेंदुआ हरेंद्र के शव को छोड़कर भाग गया. तेंदुआ ने हरेंद्र के गर्दन पर हमला किया था.
पलामू प्रमंडल में तेंदुए ने अब तक 4 बच्चों की ली जान: घटना के बाद इलाके के ग्रामीण दहशत में आ गए हैं. हरेंद्र के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मंगलवार की शाम तेंदुआ ने रमकंडा के मंगराही के इलाके में एक 10 वर्षीय बच्चे पर हमला किया था, इस हमले में बच्चा गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. पलामू प्रमंडल में तेंदुआ ने अब तक चार बच्चों की जान ले ली है. लातेहार के छिपादोहर के इलाके में तेंदुआ ने पहली बार एक बच्ची पर हमला कर उसकी जान ले ली थी. इसके कुछ दिनों के बाद गढ़वा के भंडरिया के रोदो गांव में 12 दिसंबर को एक पांच वर्षीय बच्ची की जान तेंदुए ने ली थी. 19 दिसंबर को तेंदुआ ने रंका के इलाके में एक बच्चे पर हमला किया था, इस हमले में भी बच्चे की मौत हो गई थी. गढ़वा के भंडरिया रमकंडा और रंका के इलाके में आदमखोर तेंदुए का आतंक लगातार जारी है.
बच्चों को निशाना बना रहा है तेंदुआ: तेंदुआ लगातार बच्चों को निशाना बना रहा है और उन पर हमले कर रहे हैं. तेंदुआ को पकड़ने के लिए वन विभाग के सारे प्रयास विफल साबित हुए हैं. वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अब इलाके में तेंदुआ के खिलाफ कार्रवाई के लिए ड्रोन के इस्तेमाल की तैयारी है. कुछ दिनों पहले तेंदुआ को आदमखोर घोषित करने की प्रक्रिया भी शुरू की गई है. आदमखोर घोषित होने के बाद वन विभाग तेंदुआ को मारने का प्रयास करेगा. फिलहाल गढ़वा में तेंदुआ के कारण लोगों में भय का माहौल बना हुआ है.
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ