नई दिल्ली: बंदर को बेहद नटखट जीव माना जाता है. इनकी हरकतों की बराबरी कोई दूसरा जानवर नहीं कर सकता. लेकिन क्या कभी आपने ऐसे बंदर के बार में सुना है जिसे आप अपनी उंगली पर भी बिठा सकते हैं। 100 ग्राम तक होता है इनका वजन
'पिग्मी मार्मोसेट' को दुनिया के सबसे छोटे बंदर कहा जाता है. इसकी बनावट इतनी छोटी होती है कि आप इसे अपनी उंगली पर भी बिठा सकते हैं. इनका वजन 100 ग्राम होता है. ये खासकर दक्षिण अमेरिका के अमेजन जंगलों में पाए जाते हैं. इनका व्यापार करना मूल रुप से अवैध माना जाता है. कुछ समय पहले थाईलैंड से चेन्नई पहुंचे एक व्यक्ति के पास से 2 पिग्मी मार्मोसेट जब्त किए गए।
सिर को 180 डिग्री तक घुमाने में सफल
पिग्मी मॉर्मासेट्स बंदर इतना छोटा है कि लोग इसे अदृश्य बेबी बंदर के नाम से पुकारते हैं. यह बंदर अपना सिर को 180 डिग्री तक घुमाने में सक्षम है. इसी वजह से यह खुद पर हमला करने वाले दूसरे जानवरों को आसानी से देख लेते है. यह अपनी लंबी पूछ का प्रयोग 2 पेड़ों के बीच कूदने और संतुलन बनाने के लिए करता है. ये एक पेड़ पर तब तक रहते हैं जब तक इन्हें उस पेड़ पर गोंद खाने के लिए मिलती रहती है. अगर गोंद मिलना बंद हो जाए तो यह दूसरे पेड़ पर चले जाते है।
इन जंगलों में पाए जाते है पिग्मी मॉर्मासेट्स बंदर
जंगल में मुश्किल से दिखने वाले इस बंदर को पालने की ख्वाहिश बहुत लोग करते हैं. इसके लिए बड़ी से बड़ी कीमत देने को तैयार रहते हैं. लेकिन इस समय इनकी प्रजाति विलुप्त होने की कगार पर है. रिपोर्ट की माने तो ये जानवर कई बार खतरनाक भी हो जाता है. ऐसे कई कहानी हैं जिसमें गुस्से में आकर ये अपने मालिक को काट चुका है।