एक अन्य घटना में असम के गोलपारा जिले में जंगली हाथियों के हमले में एक वनकर्मी की मौत हो गई। मृतक की पहचान शाहदेव राय (51) के रूप में हुई है।
जंगली हाथियों के हमले में एक वन अधिकारी समेत चार की मौत
By -
दिसंबर 16, 2022
0
असम के गोलपारा जिले में गुरुवार को जंगली हाथियों के हमले की अलग-अलग घटनाओं में एक नाबालिग समेत चार लोगों की मौत हो गयी। असम के गोलपाड़ा जिले में जंगली हाथियों द्वारा मारे गए चार लोगों में एक वन अधिकारी भी शामिल है। लखीपुर क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 12 पर गुरुवार की दोपहर जंगली हाथियों के झुंड ने तीन वाहनों पर हमला कर दिया जिसमें एक नाबालिग समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी।मृतकों की पहचान जयबोर अली, रमानी राभा और उनकी नाबालिग बेटी जेनिसा राभा के रूप में हुई है। घटना में राभा की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई।
Tags:
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ